Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

नई दिल्ली. अचानक संन्यास लेकर पूरे क्रिकेट वर्ल्ड को हैरान-परेशान करने वाले रविचंद्रन अश्विन ने फिर एक ऐसा खुलासा किया है, जो सुर्खियां बन रहा है. आर अश्विन ने अपने संन्यास वाले दिन का कॉल लॉग शेयर किया है. उन्होंने इसके साथ ही लिखा है, ‘अगर किसी ने मुझसे 25 साल पहले कहा होता कि मेरे पास स्मार्ट फोन होगा और बतौर भारतीय क्रिकेटर मेरे करियर के आखिरी दिन का कॉल लॉग ऐसा होगा तो मैं मुझे उसी दिन हार्ट अटैक आ जाता.

रविचंद्रन अश्विन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के ठीक बाद संन्यास का ऐलान किया था. उनके संन्यास से खेलजगत हैरान रह गया था. किसी को भी अंदाजा नहीं था कि जिस गेंदबाज ने 537 टेस्ट विकेट लिए हैं, वह क्रिकेट को यूं अलविदा कह देगा. टीम में शामिल तो अश्विन के फैसले से हैरान ही थी, सचिन तेंदुलकर से लेकर कपिल देव तक को भी समझ नहीं आया कि ऐश ने अचानक ऐसा क्यों किया.

IND vs AUS: मेलबर्न में विराट का चलता है राज, टॉप बैटर्स में शुमार किंग कोहली, रिकॉर्ड सचिन के नाम

38 साल के आर अश्विन को संन्यास लेने के बाद दिग्गज क्रिकेटरों ने उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. अश्विन ने अपने आखिरी दिन के कॉल लॉग का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें अश्विन के पिता के अलावा 4 लोगों के नाम देखे जा सकते हैं. इन 4 नामों में सचिन तेंदुलकर और कपिल देव शामिल हैं. दो अन्य नाम चीना (Cheena) और सुद (SUD) से सेव हैं.

मुझे हार्ट अटैक आ गया होता अगर… रविचंद्रन अश्विन अपने संन्यास वाले दिन को कैसे कर रहे हैं याद

कपिल देव ने अश्विन के संन्यास पर हैरानी जताई थी. उन्होंने कहा, ‘मैं इस बात से हैरान था कि भारत के महानतम क्रिकेटरों में से एक ने संन्यास का फैसला कैसे किया. फैंस निराश हैं. मैंने उसके चेहरे पर भी निराशा के भाव देखे. वह निराश दिख रहा था और यह दुखद है. वह इससे बेहतर विदाई का हकदार था.’

Tags: R ashwin, Ravichandran ashwin

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment