Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

पाकिस्तान की पहली OSCAR एंट्री है ‘जॉयलैंड’, ट्रांसजेंडर लव-स्टोरी पर पहले बैन, अब गर्व कर रहा देश

इस्लामाबाद. पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कई बार शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है. कभी भारत में आतंकवाद फैलाने के नाम पर तो कभी वैश्विक आतंकियों को शरण देने के नाम पर. लेकिन इस बार शर्मिंदगी की वजह एक फिल्म बन गई है. दरअसल, पाकिस्तान ने जिस फिल्म ‘जॉयलैंड’ को देश में रिलीज करने लायक भी नहीं समझा, उस पर प्रतिबंध लगा दिया, वह फिल्म ऑस्कर पुरस्कार के लिए शॉर्टलिस्ट कर ली गई है. मजेदार बात यह है कि पाकिस्तान के कट्टरपंथी इस फिल्म के विषय को असामाजिक और बेहद आपत्तिजनक करार दे रहे थे. लेकिन विश्व मंच पर इस फिल्म को तारीफ पर तारीफ मिल रही है.

पाकिस्तानी फिल्म निर्माता साइम सादिक की फिल्म ‘जॉयलैंड‘ को विश्व प्रसिद्ध फिल्म पुरस्कार ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. इसके पहले यह फिल्म कांस समेत कई अन्य फिल्म फेस्टिवलों में भी तारीफ पा चुकी है. दुनियाभर में जब इस फिल्म को बेहद शानदार बताया गया, तब जाकर पाकिस्तान के हुक्मरानों को होश आया है. तब सरकार ने ‘जॉयलैंड’ पर प्रतिबंध की समीक्षा करने का आदेश दिया. यहां गौरतलब है कि ‘जॉयलैंड’ को पाकिस्तान की तरफ से ही आधिकारिक एंट्री के तौर पर ऑस्कर अवॉर्ड के लिए भेजा गया था. देश की आजादी के बाद यह पहला मौका है जब पाकिस्तान की किसी फिल्म को ऑस्कर पुरस्कारों के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. सादिक के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 2023 अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर श्रेणी की अंतिम पांच में स्थान पाने की दौड़ में है.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment