[ad_1]
नोएडा: नोएडा में क्रिसमस को लेकर हर तरफ रौनक है. शहर के विभिन्न चर्चों में पिछले एक महीने से तैयारियां जारी हैं. सेक्टर 29 स्थित चर्च के फादर ने बताया कि क्रिसमस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. 23 दिसंबर की शाम चर्च स्टाफ के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें गिफ्ट एक्सचेंज और प्रार्थना शामिल थी. वहीं, 24 दिसंबर की रात 11 बजे से मध्यरात्रि तक विशेष प्रार्थना का आयोजन होगा. वही 25 दिसंबर की सुबह 8 बजे हिंदी में और 10 बजे अंग्रेजी में प्रार्थना होगी. चर्च दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक दर्शन के लिए खुला रहेगा.
नोएडा में कहां-कहां और कुल कितने चर्च?
नोएडा के सेक्टर 29, 33, 34, 37, 50 और 51 के चर्चों में क्रिसमस पर विशेष कार्यक्रम और प्रार्थनाएं आयोजित की जा रही हैं. स्थानीय लोग अपने नजदीकी चर्च में जाकर क्रिसमस का आनंद ले सकते हैं. सेक्टर 34 स्थित चर्च के जूनियर फादर अजय ने बताया कि 25 दिसंबर को सुबह 8 बजे अंग्रेजी में सामूहिक प्रार्थना (मीसा बलिदान) होगी. यहां तैयारी चार हफ्तों से जारी है. ये प्रार्थना प्रेम, आशा और आनंद के संदेश को आगे बढ़ाती है. उन्होंने बताया कि चर्च में आने वाले लोगों के बीच केक बांटा जाएगा और क्रिसमस कैरल्स गाए जाएंगे.
चर्च में क्यों बनाते हैं गौशाला
हर चर्च में प्रभु यीशु मसीह के जन्म की कहानी को दर्शाने के लिए गौशाला (चरानि) का निर्माण घास फूंस और लड़की के स्ट्रक्चर से किया जाता है. इसमें तरह-तरह की रंग बिरंगी लाइट के साथ अन्य सामान से उसे सजाकर उस पल को यादगार बनाया जाता है. इस परंपरा का उद्देश्य लोगों को प्रेम, दया और शांति का संदेश देना है. नोएडा के चर्चों में होने वाले इन आयोजनों में हर आयु वर्ग के लोग बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं. अगर आप भी क्रिसमस पर चर्च जाने का प्लान बना रहे हैं तो आप यहां अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ लुफ्त उठा सकते हैं.
Tags: Local18, Merry Christmas, News18 uttar pradesh, Noida news
FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 09:40 IST
[ad_2]
Source link