Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

WhatsApp अपने यूजर्स के ल‍िए एक ऐसा फीचर पेश करने जा रहा है, ज‍िसमें वो स्‍टेटस को फॉर्वर्ड और रीशेयर कर पाएंगे. आइये आपको इस फीचर के बारे में ड‍िटेल से बताते हैं.

WhatsApp ला रहा धांसू फीचर, Status को कर पाएंगे फॉरवर्ड और रीशेयर; यूजर्स की मौज

वॉट्सएप ला रहा है नया फीचर

हाइलाइट्स

  • WhatsApp स्टेटस को फॉरवर्ड और रीशेयर कर सकेंगे यूजर्स.
  • नया फीचर स्टेटस शेयरिंग सेटिंग को मैनेज करने देगा.
  • फॉरवर्ड और रीशेयर फीचर अभी बीटा टेस्टिंग में है.

WhatsApp Forward And Reshare Feature: दुनिया का सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने स्टेटस सेक्शन के लिए एक रोमांचक नया फीचर लॉन्च करने के लिए तैयार है. दुनिया भर में 3.5 बिलियन से ज्‍यादा यूजर के साथ, WhatsApp लगातार अपडेट और इनोवेशन जारी करके यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बना रहा है. आने वाला ये नया फीचर स्टेटस अपडेट को फॉरवर्ड और रीशेयर करने की सुविधा देगा. यूजर्स को इस फीचर की लंबे समय से चाहत थी और अब जल्‍द ही इसके ल‍िए उनका इंतजार खत्‍म हो जाएगा.

ज्‍यादा इंटरैक्टिव WhatsApp स्टेटस एक्‍सपीर‍िएंस

हाल ही में, WhatsApp ने स्टेटस अपडेट में म्‍यूज‍िक जोड़ने की सुविधा शुरू की थी. इसके बाद यूजर्स अपने इमोशन से मैच करते हुए म्‍यूज‍िक के साथ स्‍टेटस में कंटेंट शेयर कर सकते हैं. अब, स्‍टेटस में एक और नया फीचर म‍िलने वाला है, जो उन्‍हें किसी के स्टेटस को फिर से शेयर या फॉरवर्ड करने की क्षमता देगा. ये उन यूजर्स के लिए एक अच्‍छा फीचर है जो अक्सर स्टेटस पोस्ट करते हैं या देखते हैं. अगर आपको क्र‍िएट‍िव, इंफॉर्मेट‍िव या मनोरंजक अपडेट शेयर करना पसंद है, तो आपके फॉलोअर जल्द ही उन्हें सिर्फ एक टैप से आगे तक बढा पाएंगे.

WABetaInfo ने क‍िया कंफर्म

इस अपडेट की रिपोर्ट सबसे पहले WABetaInfo ने की थी, जो WhatsApp के डेवलपमेंट को ट्रैक करने वाला एक प्लेटफॉर्म है. वेबसाइट के अनुसार, फॉरवर्ड और रीशेयर फीचर अभी टेस्‍ट‍िंग के फेज में है और इसे Android बीटा वर्जन 2.25.16.16 में देखा गया है. WhatsApp ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिए आधिकारिक तौर पर इस फीचर को स्वीकार किया.

आपका स्टेटस कौन शेयर कर सकता, कंट्रोल आपके हाथ में

WABetaInfo ने इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया है कि यूजर्स अपने स्टेटस शेयरिंग सेटिंग को कैसे मैनेज कर पाएंगे. एक नया टॉगल बटन यूजर को ये कंट्रोल करने देगा कि क्या उनके स्टेटस को फिर से शेयर या फॉरवर्ड कर सकते हैं.

अगर किसी को आपका अपडेट पसंद आता है और वह इसे दूसरों तक पहुंचाना चाहता है, तो वह ऐसा कर सकता है, लेक‍िन सिर्फ तभी जब आप उसे इसकी अनुमति दें. यह गोपनीयता की एक परत जोड़ता है और इस बात पर न‍ियंत्रण करता है कि आपका कंटेंट कैसे फैलाया जाता है. नियंत्रण का यह स्तर यह सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन किया गया है कि यूजर अपने अपडेट को शेयर करने में सहज महसूस करें और साथ ही अपने कंटेंट पर स्वामित्व बनाए रखें.

WhatsApp स्टेटस को फॉरवर्ड और फिर से शेयर करने की क्षमता जल्द ही आपके मैसेजिंग अनुभव का हिस्सा बन जाएगी. हालांकि यह वर्तमान में बीटा परीक्षण में उपलब्ध है, लेकिन जल्‍द ही इसे व्यापक रूप से रोलआउट किए जाने की उम्मीद है.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
hometech

WhatsApp ला रहा धांसू फीचर, Status को कर पाएंगे फॉरवर्ड और रीशेयर

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment