Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

कभी  लोगों के दिलों पर राज करता था यह कार्ड, भावनाओं से होता था भरा, आज खत्म हुआ क्रेज

रिपोर्ट आदित्य कृष्ण अमेठी -सोशल मीडिया के दौर में चीज बदलती जा रही है. पुरानी चीजों का दौर खत्म होता जा रहा है. ऐसा ही कुछ क्रेज  ग्रीटिंग कार्ड का भी अब लगभग समाप्ति की ओर है, लेकिन आज भी कुछ लोग ऐसे हैं जो ग्रीटिंग के जरिए अपनी भावनाओं को एक दूसरे तक पहुंचा देते हैं. ग्रीटिंग कार्ड  एक मात्र ऐसा साधन है, जिसके माध्यम से  हम न सिर्फ अपनी भावनाओं को एक दूसरे तक पहुंचाते हैं, बल्कि अपने प्यार का भी इजहार कर देते हैं.

1 रूपए का पत्र लोगों के लिए था प्यार उपहार 

पहले के समय में एक रुपए का ग्रीटिंग कार्ड  लोगों की भावनाओं  को प्रकट करने का जरिया था. खास बात यह  होती थी कि यह ग्रीटिंग कार्ड  से खुद से लिखी शायरी से लोग प्यार का इजहार करते थे और ग्रीटिंग के जरिए लोग एक दूसरे को अपनी बातें बता भी देते थे. ग्रीटिंग की कीमत भले ही कम थी, इसमें लेकिन प्यार और सम्मान और भावनाएं असीमित थी.

ग्रीटिंग कार्ड  को लेकर एक महिला कीतिकेय मौर्या  ने बातचीत के दौरान बताया कि ग्रीटिंग कार्ड  का महत्व आज भी हमारे जीवन में है. जमाना कितना भी डिजिटल हो जाए, लेकिन ग्रीटिंग का समय हम कभी नहीं भूल सकते. हमारे भी कभी दोस्त हुआ करते थे और हम उन दोस्तों को अपनी बातें अपना इजहार और अपनी भावनाओं को ग्रीटिंग कार्ड के जरिए व्यक्त कर देते थे. आज भी अगर हमें जो बातें व्यक्ति से बोलकर नहीं कहनी  वह हम इसी कार्ड के सहारे  आसानी से पहुंचा देते हैं. उन्होंने कहा कि बदलते दौर में भले ही लोग सोशल मीडिया व्हाट्सएप का सहारा ले रहे हैं, लेकिन डिजिटल ग्रीटिंग का क्रेज आज भी है.

मार्केट में सज गई है ग्रीटिंग

बात अगर नए वर्ष से पहले बजारो की करें, तो बाजारों में नए वर्ष से पहले ग्रीटिंग कार्ड  का क्रेज  देखा जा रहा है . 5 रूपए से लेकर 50 100 रूपए तक की ग्रीटिंग कार्ड बाजारों में उपलब्ध हैं.

Tags: Hindi news, Local18

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment