[ad_1]
अररिया. बिहार के अररिया जिले में ठंड बहुत बढ़ गई है. इस समय अररिया जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों के लोग गर्म कपड़े यानी जैकेट खरीदने के लिए बाजार में चक्कर लगा रहे हैं. अगर आप भी अररिया जिले में जैकेट खरीदना चाहते हैं तो आप अररिया जिले के रानीगंज बाजार में यहां से कम बजट में बढ़िया जैकेट अपने छोटे-छोटे बच्चों के लिए खरीद सकते हैं.
अररिया जिले में दूर-दूर व्यापारी यहां व्यापार करने आते हैं. दुकानदार साबिर ने लोकल 18 को बातचीत में बताया कि ठंड के सीजन में बिहार के अररिया जिले में आकर व्यापारी, दुकानदारी करते हैं और इस जैकेट से बढ़िया कमाई भी करते हैं. उन्होंने बताया कि कुछ जैकेट अपने से तैयार करते हैं और कुछ दिल्ली जैसे शहरों से मंगवाते हैं और बिहार आकर यहां अपनी दुकानदारी करते हैं. यहां 300 रुपए ये जैकेट की शुरुआत है. यहां आपको 400, 500, 700 में अच्छी क्वालिटी की जैकेट मिल जाएगी.
कम दामों में एक से बढ़कर एक जैकेट
उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले साबिर जो अभी अररिया जिले में गर्म कपड़े की दुकानदारी करते हैं. उन्होंने लोकल 18 को बातचीत में बताया कि बड़े-बड़े दुकान या बड़े शहरों में जो जैकेट उच्च कीमतों पर मिलती है वहीं कंपनी की जैकेट हम अपनी दुकान पर बड़े ही कम दामों में लोगों को देते हैं और यहां के लोग खरीदारी भी खूब करते हैं. उत्तर प्रदेश के बरेली वाले साबिर ने बताया कि मुझे बिहार और बिहार के के लोग खूब पसंद हैं और खासकर अररिया जिले के रानीगंज और पूरे बिहार वाले मुझे बहुत पसंद हैं यही वजह है कि हम बिहार आकर हर सीजन में बढ़िया कमाई भी करते हैं.
FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 11:12 IST
[ad_2]
Source link