[ad_1]
Delhi Crime News: दिल्ली में जब लोग अपने घरों में गहरी नींद में डूबे होते हैं, तब कुछ लोग अंधेरे का फायदा उठाने निकल पड़ते हैं. ऐसा ही एक वाकया 15 मई 2025 की रात इंदरलोक के आनंद नगर में हुआ. सुबह सात बजे जब विजय अपनी दुकान खोलने पहुंचे, तो उनका दिल धक्क से रह गया. दुकान का शटर टूटा हुआ था और अंदर रखा सामान बिखरा पड़ा था. उनका मोबाइल फोन, पर्स, और करीब 80,000 रुपये की नकदी गायब थी.
पुलिस के अनुसार, विजय ने तुरंत पुलिस को फोन किया. सराय रोहिल्ला थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. जांच का जिम्मा लिया सब-इंस्पेक्टर विपिन शोकीन को सौंपा गया. पुलिस ने सबसे पहले दुकान के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली. रात के अंधेरे में पांच लोग दुकान के सामने जमा हुए थे. चार ने शटर उठाया और एक अंदर घुसा.
यह भी पढ़ें: प्लेन से टकरा रहे थे बर्फ के गोले, बिन पानी मछली की तरफ फड़फड़ा रही थी फ्लाइट, यह फोटो बता रही दहशत की पूरी कहानी
चोरी की वारदात के बाद वे तेजी से भागे. फुटेज में उन्हें इंदरलोक मेट्रो स्टेशन की ओर जाते देखा गया. पुलिस ने हर कैमरे की हर फुटेज की बारीकी से जांच की. आखिरकार, शास्त्री नगर से आजाद मार्केट तक के रास्ते पर लगे कैमरों में उन्हें एक ऑटो में सवार होते देखा गया. ऑटो ड्राइवर ने बताया कि उसने उन लोगों को मिंटो रोड पर ताकिया काले खान मस्जिद के पास छोड़ा था.
पुलिस ने मस्जिद के पीछे बनी झुग्गी-झोपड़ियों पर नजर रखना शुरू किया. स्थानीय मुखबिरों की मदद ली गई और सादी वर्दी में पुलिसकर्मी वहां तैनात किया गया. 18 मई की सुबह मेहनत रंग लाई और चार संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मुस्ताक उर्फ मुस्तकीन, मुर्तिकुल रहमान, मोहम्मद रिजवान और अब्दुल कलाम के तौर पर हुई.
यह भी पढ़ें: बगल में बैठे पैसेंजर को करना चाहा किस, मना किया तो काटने लग गई युवती, लगा दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा जुर्माना
तलाशी के दौरान, उनके कब्जे से चोरी का सामान जैसे सैमसंग मोबाइल, विजय का पर्स, पैन कार्ड, 5,620 रुपये की नकदी और चोरी में इस्तेमाल हुए टॉर्च और स्क्रूड्राइवर बरामद कर लिया गया. पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ये लोग रिक्शा चालक और मजदूर थे, लेकिन रात के अंधेरे में चोरी की साजिश रचते थे.
दो दिन पहले उनके साथी विशाल ने दुकान की रेकी की थी. चोरी की रात शाहिद उर्फ एफएम भी उनके साथ था. चारों ने मिलकर शटर तोड़ा और चोरी को अंजाम दिया. आरोपियों के खुलासे के आधार पर पुलिस विशाल और शाहिद की तलाश शुरू कर दी है.
[ad_2]
Source link