Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

यूपी पुलिस ने मार गिराए थे 3 आतंकी, अमेरिका से खालिस्तानी आतंकी ने दी धमकी

पीलीभीतः उत्तर प्रदेश की पीलीभीत पुलिस ने पंजाब पुलिस टीम के साथ मिलकर यूपी में छिपे तीन खालिस्तानी आकंतियों को सोमवार तड़के मुठभेड़ में मार गिराया. इससे बौखलाए खालिस्तानी आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने सोशल मीडिया के जरिए बड़ी धमकी दे डाली. खालिस्तान समर्थक प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के चीफ गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 से शुरू होने वाले कुंभ को निशाना बनाने की धमकी दी है. उसने कुंभ में देख लेने की धमकी दी है.

बता दें कि, प्रतिबंधित संगठन एसएफजे ने सोमवार को धमकी दी कि वह अगले साल यूपी के प्रयागराज में होने वाले ‘महाकुंभ 2025’ को निशाना बनाएगा. एसएफजे प्रमुख और नामित आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा कि यह ‘मोदी की हिंदुत्व विचारधारा’ को चुनौती देने के लिए है. उसने इस्कॉन के पुजारी को गिरफ्तार करने के लिए बांग्लादेश के पीएम की भी सराहना की.

यह भी पढ़ेंः शिमला-मनाली छोड़ें, दिल्‍ली के पास हुई बंपर बर्फबारी, कार उठाइये.. निकल लीजिए

सोमवार को सुबह पीलीभीत और पंजाब पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान 3 खालिस्तानी आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया था. मारे गए तीनों युवक पंजाब में आतंकी घटना को अंजाम देकर पूरनपुर में छिपे हुए थे. सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस से हुई मुठभेड़ में ढेर हुए तीनों आतंकियों के पास से आधुनिक हथियार बरामद किए गए थे. इसके बाद ही खालिस्तान के समर्थक की तरफ से धमकी का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. ऐसे में पीलीभीत पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है.

गौरतलब है कि, खालिस्तानी समर्थक गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने सोशल मीडिया पर भारत के राजनेताओं और कुंभमेले में दहशत फैलाने की चेतावनी दी है. साथ ही पन्नू ने हिंदू धर्म के खिलाफ भी आपत्तिजनक टिप्पणी की है. इसको लेकर पीलीभीत पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है. बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले की शुरुआत हो गई है. उसमें लाखों की संख्या में लोगों के पहुंचने का अनुमान है उससे पहले इस तरह की धमकी मिलना उत्तर प्रदेश के लिए चिंता का विषय बन गया है.

Tags: Pilibhit news, UP latest news, UP news

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment