Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

प्रकाश राज ने पीएम नरेंद्र मोदी और ऑपरेशन सिंदूर पर तंज कसते हुए एक कार्टून शेयर किया था, जिसकी वजह से तमाम लोग उनसे नाराज हो गए हैं. प्रकाश राज की पोस्ट और उनके नजरिये से रुपाली गांगुली इतनी नाराज हुईं कि उन्ह…और पढ़ें

पीएम मोदी के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर प्रकाश राज के तंज से भड़की रुपाली गांगुली, दिखाया आईना

रुपाली गांगुली का बयान वायरल हो रहा है.

हाइलाइट्स

  • प्रकाश राज के कार्टून पर रुपाली गांगुली ने नाराजगी जताई.
  • रुपाली ने प्रकाश राज को तीखे शब्दों में जवाब दिया.
  • प्रकाश राज के कार्टून ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ी.

नई दिल्ली: रुपाली गांगुली की शख्सियत ‘अनुपमा’ में उनके रोल की तरह बेबाक है. वे अपने खुले मिजाज के लिए मशहूर हैं. वे न सिर्फ छोटे पर्दे पर राज कर रही हैं, बल्कि अपने बेबाक विचारों के कारण भी सुर्खियों में रहती हैं. वे आज टीवी जगत की सबसे महंगी एक्ट्रेस हैं. वे समाज और राजनीति से जुड़े मुद्दों पर भी अपना नजरिया जाहिर करती रही हैं. वे अब दिग्गज एक्टर प्रकाश राज पर भड़कती नजर आईं, जिन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ऑपरेशन सिंदूर पर कार्टून शेयर करके तंज कसा है.

एक्टर प्रकाश राज के शेयर किए कार्टून में ऑपरेशन सिंदूर पर तंज कसा गया है. इसमें रक्तदान शिविर को ‘सिंदूर दान शिविर’ के रूप में दिखाया गया है जो चुनावों से पहले के कल्चरल और पॉलिटिकल माहौल पर तंज था. प्रकाश राज ने इस कार्टून को X पर साझा करते हुए लिखा था, ‘सिर्फ चुनाव ही नसों में दौड़ रहे हैं.’उन्होंने आगे हैशटैग के साथ लिखा-सिर्फ पूछ रहा हूं.’

(फोटो साभार: X)

रुपाली ने तीखे शब्दों में प्रकाश के तंज का जवाब दिया, जो तुरंत वायरल हो गया. उन्होंने लिखा, ‘इतने नीचे गिरेंगे प्रकाश जी! 2019 के चुनावों में आपको मिले वोट प्रतिशत से भी नीचे.’ एक्ट्रेस के इस बेबाक जवाब ने लोगों का ध्यान खींचा, जहां सपोर्टरों ने उनके साहस की तारीफ की और क्रिटिक्स ने इसे बेवजह की बात कहा. पोस्ट ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी, जिसमें फैंस और विरोधी अपनी-अपनी राय जाहिर कर रहे थे.

यह पहली बार नहीं है जब रुपाली गांगुली ने देश के मुद्दों पर अपनी मजबूत राय जाहिर की है. उन्होंने पहले पाकिस्तान से तनाव की वजह से फॉलोअर्स से तुर्की को बायकॉट करने की अपील की थी. उन्होंने हाल में अहम मुद्दों पर भी कमेंट किया है. न्यूज18 इंग्लिश की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने पिछले हफ्ते ही हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी की निंदा की थी, जिन्हें कथित तौर पर पाकिस्तान के साथ देश की संवेदनशील जानकारी शेयर करते हुए पकड़ा गया था. उन्होंने पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की भी बुराई की थी, जब उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को ‘शर्मनाक हमला’ कहा था.

authorimg

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

पीएम मोदी के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर प्रकाश राज के तंज से भड़की रुपाली गांगुली

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment