Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

सूरज पंचोली ने 2015 में फिल्म ‘हीरो’ से डेब्यू किया, जिसे सलमान खान ने प्रोड्यूस किया था. जिया खान मामले में फंसे होने पर भी सलमान खान ने एक्टर पर भरोसा जताते हुए उनकी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर में उनका सपोर्ट…और पढ़ें

‘वो मेरे मसीहा हैं’ कानूनी पचड़े में फंसे सूरज पंचोली पर सलमान खान ने जताया था भरोसा, देखते ही गिफ्ट की फिल्म

सूरज पंचोली को सलमान खान ने लॉन्च किया था.

हाइलाइट्स

  • सूरज पंचोली ने 2015 में फिल्म हीरो से डेब्यू किया.
  • सलमान खान ने सूरज को जिया खान मामले में समर्थन दिया.
  • सलमान ने सूरज को हीरो का कॉन्ट्रैक्ट दिया.

नई दिल्ली. आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे सूरज पंचोली ने साल 2015 में फिल्म ‘हीरो’ से इंडस्ट्री में कदम रखा. उनकी फिल्म को सलमान खान ने प्रोड्यूस किया था. सलमान खान ने अथिया शेट्टी और सूरज पंचोली को लॉन्च किया था. सलमान ने स्टारकिड को उस वक्त सपोर्ट किया था जिस वक्त कोई भी उनपर दांव लगाने का जोखिम नहीं उठाना चाहता था. फिल्म की रिलीज से ठीक पहले सूरज पंचोली जिया खान मामले में फंस गए थे. उनपर एक्स गर्लफ्रेंड जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगे थे. ऐसे में उनकी जिंदगी में सलमान खान एक मसीहा बनकर आए.

एक भावुक इंटरव्यू में सूरज पंचोली ने सलमान खान के साथ अपने गहरे रिश्ते को याद किया. उन्होंने बताया कि कैसे सुपरस्टार ने उनके सबसे कठिन दौर में उन्हें सहारा दिया. वो कुछ साल उनके लिए बेहद मुश्किल थे. जिया खान मामले में फंसने के बाद वो बुरी तरह टूट गए थे.

‘एक था टाइगर’ के सेट पर हुई थी सलमान से मुलाकात

हाल ही में SCREEN के डियर मी सीजन 2 में सूरज ने उस समय को याद किया. उन्होंने बताया कि सलमान से उनका रिश्ता किसी फैंसी पार्टी में नहीं बल्कि ‘एक था टाइगर’ के सेट पर शुरू हुआ. सूरज उस फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे थे. इसी दौरान वह सलमान के करीब आए. सूरज ने कहा, ‘मैं नहीं जानता उन्होंने मुझमें क्या देखा लेकिन उन्होंने जो वादा किया, उसे निभाया.’

सलमान ने सेट पर देखते ही सूरज को गिफ्ट की फिल्म की स्क्रिप्ट

उन्होंने एक घटना भी शेयर की जब तुर्की के मार्डिन में शूटिंग चल रही थी. वो बताते हैं, ‘सुबह के चार बजे थे. सलमान सर खुद हमारे कमरे पर आए. उन्होंने हमें अपने कमरे में बुलाया, रेशमा शेट्टी से मिलवाया और कहा कि अब वह मेरी मैनेजर होंगी. फिर उन्होंने मुझे हीरो का कॉन्ट्रैक्ट दिया. वह मेरे लिए सबसे बड़ा तोहफा था.’

सलमान के दोस्त नहीं हैं सूरज के पिता आदित्य

सूरज ने यह भी बताया कि सलमान और उनके पिता आदित्य पंचोली बहुत अच्छे दोस्त नहीं हैं. ‘वे एक-दूसरे को इंडस्ट्री से जानते हैं लेकिन कोई गहरा रिश्ता नहीं है. इसके बावजूद उन्होंने मेरी मदद की. आज भी जब मैं पूछता हूं कि ‘क्यों मैं?’, तो वह बस मुस्कुरा देते हैं.”

कौन हैं नंदिनी गुप्ता? बनीं ‘मिस वर्ल्ड 2025 टॉप मॉडल चैलेंज’ की विनर, 19 साल की उम्र में जीता था मिस इंडिया

सूरज की हालिया फिल्म केसरी वीर में वह सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय के साथ नजर आए. लेकिन उनके लिए सलमान खान का विश्वास और समर्थन हमेशा एक मजबूत आधार बना रहेगा.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

‘वो मेरे मसीहा हैं’, सलमान खान को क्यों मसीहा मानते हैं सूरज पंचोली?

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment