Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

नई द‍िल्‍ली. कुछ समय पहले ही Acer ने भारत में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. एक ब्रांड जो देश में अपने गेमिंग और प्रोडक्टिविटी लैपटॉप के लिए जाना जाता है, उसने हाल ही में नए Acer Super ZX और Super ZX Pro पेश किए हैं. ये दोनों किफायती फोन हैं जो कई फीचर्स के साथ आते हैं. इनके कुछ मुख्य आकर्षण में 120Hz हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, Dimensity चिपसेट, और थर्मल कूलिंग सपोर्ट शामिल हैं.  आज शाम 6 बजे से इन दोनों फोन की पहली सेल शुरू हो रही है. जो लोग इसे खरीदना चाहते हैं, वो Amazon से खरीद सकते हैं.

Upcoming smartphone in June 2025: OnePlus 13s से Nothing Phone (3) तक, जानें जून में आ रहे कौन से धाकड़ फोन

Acer SuperZX सीरीज फोन के बारे में जाने सब कुछ
Acer ने Super ZX सीरीज के साथ सभी बजट खरीदारों को टारगेट किया है. Super ZX दो फोन में से सबसे किफायती है. इसमें 6.8-इंच का बड़ा LCD डिस्प्ले है, जिसमें FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट है. इसके अलावा, इसमें 240Hz टच सैंपलिंग रेट है, जिससे टच रिस्पॉन्स तेज होता है. Super ZX Pro में 6.7-इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट है.

Super ZX को MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट से पावर किया गया है, जो 8GB RAM और RAM एक्सपेंशन फीचर का उपयोग करके 8GB वर्चुअल RAM के साथ आता है. इसमें 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है, जिसमें आप अपने सभी ऐप्स और गेम्स स्टोर कर सकते हैं. सुपर ZX प्रो में दमदार Dimensity 7400 चिपसेट है, जो 12GB तक की RAM और वर्चुअल RAM सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी है.

10,000 रुपये से ज्‍यादा ग‍िर गई OnePlus 13 की कीमत, अभी खरीदने से चूक गए तो पछताएंगे

कैमरों की बात करें तो, दोनों फोन में पीछे की तरफ ट्रिपल-रियर कैमरा सिस्टम है. सुपर ZX में 64MP का Sony LYTIA मुख्य सेंसर और दो 2MP के सेंसर हैं, जो डेप्थ और मैक्रो शॉट्स के लिए हैं. सेल्फी के लिए इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा है. सुपर ZX प्रो में 50MP का Sony IMX882 मुख्य सेंसर है, जिसमें OIS सपोर्ट है, 5MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो यूनिट है. प्रो मॉडल में 50MP का सेल्फी कैमरा है.

बैटरी की बात करें तो, दोनों फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए, दोनों फोन में 5G, Wi-Fi, Bluetooth और GPS सपोर्ट है. अन्य फीचर्स में Acer थर्मल कूलिंग सिस्टम शामिल है, जो गेमिंग या भारी काम करते समय थर्मल थ्रॉटलिंग को रोकता है. प्रो मॉडल में एक अतिरिक्त फीचर है – IP54 रेटिंग, जो इसे धूल और पानी से बचाव प्रदान करती है.

Acer Super ZX सीरीज की कीमत
Acer Super ZX की कीमत 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए Rs 9,990 है. कूपन का इस्‍तेमाल करके आप इसे 8999 रुपये में खरीद सकते हैं. जबकि Acer Super ZX Pro की कीमत 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए Rs 17,990 है. ये सीरीज 26 अप्रैल से Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो रही है. हालांकि, इसे खरीदने से पहले, आपको इसी प्राइस रेंज में कुछ अन्य विकल्पों पर भी विचार करना चाहिए, जैसे Vivo Y28e और OnePlus Nord CE 4 Lite. दोनों में वॉटर रेसिस्टेंट डिजाइन और बड़ी बैटरी है.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment