Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

King Movie Starcast : बॉलीवुड के किंग खान यानी शाह रुख खान एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर धमाका करने की तैयारी में हैं. इस बार खास बात ये है कि वो अपनी बेटी सुहाना खान के साथ पहली बार किसी फिल्म में नजर आने वाले हैं. फिल्म का नाम भी है-‘किंग’, जो सिर्फ नाम से ही नहीं, अपनी जबरदस्त स्टारकास्ट और डायरेक्शन टीम के कारण भी लोगों की नजरों में आ गई है.

पिछले कुछ दिनों से फिल्म ‘किंग’ को लेकर चर्चाएं तेज हैं. वजह है इसकी दमदार स्टारकास्ट. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म में कई बड़े नामों की एंट्री हो चुकी है, जिससे ये एक मल्टी-स्टारर फिल्म बन गई है.
शाह रुख और सुहाना की जोड़ी लोगों के लिए सबसे बड़ी ट्रीट साबित हो सकती है, वहीं कई ऐसे कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा हैं, जो लंबे वक्त बाद एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे.

जानिए ‘किंग’ की स्टारकास्ट

हालांकि मेकर्स की ओर से अभी सभी नामों की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट्स में जिन सितारों का नाम सामने आया है, वे हैं:

शाह रुख खान
सुहाना खान
अरशद वारसी
सौरभ शुक्ला
जैकी श्रॉफ
अभिषेक बच्चन
अभय वर्मा
राघव जुयाल
रानी मुखर्जी
दीपिका पादुकोण
जयदीप अहलावत

गौरतलब है कि सौरभ शुक्ला ने खुद सोशल मीडिया पर फिल्म में अपनी मौजूदगी की पुष्टि की है.

कौन बना रहा है फिल्म?

‘किंग’ का निर्देशन कर रहे हैं सिद्धार्थ आनंद, जिन्होंने ‘पठान’ जैसी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म दी थी. ऐसे में फैंस की उम्मीदें इस फिल्म से काफी बढ़ गई हैं.

फिल्म को लेकर क्रेज का एक बड़ा कारण सुहाना खान का सिनेमाई डेब्यू भी है, जो अपने पिता शाह रुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं.

स्टार बनने का सपना अब होगा सच! कपिल शर्मा शो दे रहा है मंच – 1 मिनट में इस तरह करें अप्लाय

कब रिलीज होगी ‘किंग’?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 20 मई से फिल्म का पहला शूटिंग शेड्यूल शुरू हो चुका है, जिसमें शाह रुख और अनिल कपूर शामिल रहे हैं. ये एक एक्शन-पैक्ड फिल्म मानी जा रही है, जो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने को तैयार है.

हालांकि, अभी तक फिल्म की आधिकारिक रिलीज डेट सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ये फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment