Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

नई दिल्ली. इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम का ऐलान चयनकर्ताओं ने कर दिया है. रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद कप्तान कौन बनेगी इसको लेकर काफी चर्चा की गई. किसी ने जसप्रीत बुमराह को अगला कप्तान बताया तो किसी ने ऋषभ पंत को यह जिम्मेदारी दिए जाने की बात कही. कुछ लोगों का मानना था कि केएल राहुल या रवींद्र जडेजा भी टेस्ट कप्तान बनने की दावेदारी रखते हैं. चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल को यह जिम्मेदारी देने की फैसला लिया.

अगले महीने जब भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जाएगी तो सबकी नजरें शुभमन गिल पर रहने वाली है. यह खिलाड़ी सीरीज शुरू होते ही इतिहास रच देगा. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभालने के साथ ही शुभमन गिल का नाम इतिहास के पन्ने में दर्ज हो जाएगा. यह सीरीज 20 जून से हेडिंग्ले स्टेडियम, लीड्स में शुरू होगी.

शनिवार (24 मई) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने की. उन्होंने 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) सर्किल के पहले असाइनमेंट के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. शुभमन गिल को कप्तान और ऋषभ पंत को टेस्ट टीम का उप कप्तान बनाया गया. जब गिल लीड्स टेस्ट मैच में पहली बार भारत की कप्तानी करेंगे तो वे इतिहास रचेंगे. सचिन तेंदुलकर के बाद 25 साल की उम्र में कप्तानी डेब्यू करने वाले गिल पहले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे. साल 1996 में मास्टर ब्लास्टर ने यह खास उपलब्धि हासिल की थी.

शुभमन गिल को ऐसा व्यवहार… सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम चुने जाने के बाद ये क्या कह डाला

25 साल के गिल भारत के इतिहास में मंसूर अली खान, सचिन तेंदुलकर, कपिल देव और रवि शास्त्री के बाद पांचवें सबसे युवा कप्तान बन जाएंगे. उनके पास इंग्लैंड में कुछ बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका है. वह विदेशी धरती पर टेस्ट मैच जीतने वाले सबसे युवा भारतीय कप्तान बन सकते हैं. यह पहली बार है जब दाएं हाथ के बल्लेबाज गिल टेस्ट क्रिकेट में भारत की कप्तानी करेंगे. उन्होंने पिछले साल जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम की कप्तानी की थी. गिल इस साल की शुरुआत में रोहित की अगुवाई वाली भारतीय टीम के उप-कप्तान भी थे, जिसने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.

नाम उम्र विरोधी टीम  साल
मंसूर अली 21 साल, 77 दिन वेस्टइंडीज 1962
सचिन तेंदुलकर 23 साल, 169 दिन ऑस्ट्रेलिया 1996
कपिल देव 24 साल, 48 दिन वेस्टइंडीज 1983
रवि शास्त्री 25 साल, 229 दिन वेस्टइंडीज 1988
शुभमन गिल 25 साल, 285 दिन इंग्लैंड 2025

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान) (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, बी साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment