Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Bollywood Star Love Story: एक्टर स्कूल के दिनों में हिंदू लड़की के प्यार में पड़ गया था. लड़की भी उन्हें बहुत प्यार करती थी, लेकिन उसका भाई विक्रांत एक्टर को धमकाता था. लड़की को पता था कि मुस्लिम एक्टर को उनका …और पढ़ें

नाम बदलकर हिंदू लड़की को किया डेट, धमकाने लगा था भाई, एक्टर से बोला- ‘मालूम है कट्टा क्या होता है?…’

एक्टर की फिल्मी लव स्टोरी. (फोटो साभार: YouTube@videograb)

हाइलाइट्स

  • एक्टर ने स्कूल में हिंदू लड़की को डेट करने के लिए अपना नाम अभिनव रख लिया था.
  • लड़की के भाई ने एक्टर को धमकाया था.
  • एक्टर की अंत में इंटर-रिलीजन मैरिज हुई.

नई दिल्ली: एक्टर जब 12वीं क्लास में पढ़ता था, तब उन्हें 9वीं क्लास में पढ़ने वाली लड़की से प्यार हो गया था. दिक्कत यह थी कि दोनों के धर्म अलग थे. लड़की का भाई बहन को लेकर काफी प्रोटेक्टिव था. वह एक्टर को धमकी देता जब वह उनकी बहन को बार-बार निहारता था. हम शाहरुख खान की बात कर रहे हैं, जिन्होंने कपिल शर्मा शो में गौरी के साथ अपनी लव स्टोरी सुनाई थी.

शाहरुख खान ने बातचीत में बताया कि गौरी का भाई खुद को स्कूल का दादा समझता था. उन्होंने कहा, ‘वह जब मिलता था, तो गुंडागर्दी दिखाता था. मैं उनसे तमीज से मिलता था. एक बार उसने मुझे बोला कि तेरे को मालूम है कि कट्टा क्या होता है? मैंने कहा- नहीं जी मुझे नहीं मालूम कट्टा क्या होता है, मुझे मालूम था.’ शाहरुख खान हमेशा अपनी पत्नी के भाई के साथ तमीज से पेश आते थे. दूसरी ओर, गौरी ने खुलासा किया कि शुरुआत में उनके माता-पिता शादी के खिलाफ थे, क्योंकि दोनों के धर्म अलग थे. हालांकि, शाहरुख खान ने उन्हें किसी तरह मना लिया.

फिल्म ‘किंग’ में बेटी सुहाना संग आएंगे नजर
गौरी जब शाहरुख खान को डेट कर रही थीं, तब उन्होंने उनका नाम अभिनव रख दिया था, ताकि मम्मी-पापा सोचें कि वह हिंदू है. गौरी ने अबु जानी और संदीप खोसला के शो ‘फर्स्ट लेडी’ में कहा था, ‘हम जवान थे और फिर शादी करने का निर्णय करना था एक ऐसे शख्स से जिसका धर्म अलग है, जो फिल्मों में अपना करियर बना रहा है. हमने उनका नाम बदलकर अभिनव कर दिया, ताकि उन्हें लगे कि वह हिंदू लड़का है, लेकिन यह बहुत बचकानी बात थी.’

‘किंग’ में नजर आएंगे शाहरुख खान
आज शाहरुख खान बॉलीवुड के बेताज बादशाह हैं. भारत के सबसे अमीर एक्टर हैं. गौरी के साथ उनके तीन बच्चे हैं. बेटी सुहाना खान ने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए एक्टिंग को करियर बनाया, तो बेटे आर्यन खान डायरेक्शन में हाथ आजमा रहे हैं. शाहरुख खान अगली बार बेटी सुहाना के साथ फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगे.

authorimg

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

नाम बदलकर हिंदू लड़की को किया डेट, धमकाने लगा था भाई- ‘कट्टा क्या होता है?…’

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment