[ad_1]
Last Updated:
Bollywood Actor Won wiba Award: फिल्म इंडस्ट्री यूं तो कई टैलेंटेड एक्टर्स से भरी पड़ी है, लेकिन चुनिंदा एक्टर ही स्टारडम का स्वाद चख पाते हैं. कार्तिक आर्यन, आयुष्मान खुराना जैसे स्टार्स इस फेहरिस्त में शामिल …और पढ़ें

नई दिल्ली: ‘कान्स 2025’ भी भारतीय हस्तियों की मौजूदगी से गुलजार रहा. आलिया भट्ट सहित तमाम बड़े सितारों ने फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा, लेकिन अब एक युवा एक्टर का नाम सबकी जुबां पर छाया हुआ है, जिन्होंने कार्तिक आर्यन, आयुष्मान खुराना जैसे टैलेंटेड एक्टर्स को पछाड़कर प्रभावशाली एक्टर का खिताब हासिल किया है. ताहा शाह बदुशा की बात कर रहे हैं. उन्होंने कान्स में एक बड़ी जीत के साथ ग्लोबल मंच पर अपनी जगह पक्की कर ली है.(फोटो साभार: Instagram@taahashah)

ताहा शाह बदुशा को ‘हीरामंडी’ में दमदार परफॉर्मेंस के लिए प्रभावशाली अभिनेता का पुरस्कार दिया गया है. इस सीरीज का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था.(फोटो साभार: Instagram@taahashah)

‘पारो’ में भी ताहा शाह बदुशा की भूमिका को सराहा गया. इसका निर्देशन गजेंद्र अहिरे ने किया है. इसमें तृप्ति भोईर भी अहम भूमिका में हैं, जिनके साथ ताहा ने राशिद का किरदार निभाया है. (फोटो साभार: Instagram@taahashah)

पारो में ताहा की भूमिका एक ऐसे पति की है जो खराब सिस्टम में महिलाओं के स्ट्रगल से सहानुभूति जताता है. इससे फिल्म की कहानी और उनके किरदार में गहराई और संवेदनशीलता नजर आई है. (फोटो साभार: Instagram@taahashah)

ताहा शाह बदुशा को ‘हीरामंडी’ और ‘पारो’ के लिए इन्फ्लूएंशल एक्टर का कान्स अवॉर्ड मिला. एक्टर की फिल्म ‘पारो’ को कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था. इसे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में भी दिखाया जाएगा, जिससे इसकी ग्लोबल पहुंच और असर बढ़ेगा. (फोटो साभार: Instagram@taahashah)

ताहा की जीत ने सिनेमा की शक्ति पर अहम चर्चाओं को जन्म दिया है, जिससे बदलाव के लिए प्रेरणा मिलती है. फैंस और इंडस्ट्री के उनके साथी सामाजिक मुद्दों के प्रति सपोर्ट की सराहना कर रहे हैं. ताहा ने अपनी जीत के बाद एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘इस ग्लोबल सम्मान के लिए आभारी हूं. धन्यवाद, WIBA अवार्ड्स!’ (फोटो साभार: Instagram@taahashah)

ताहा शाह की ग्लोबल मौजूदगी ने उन्हें क्रिटिक्स की तारीफ और दर्शकों का प्यार दिलाया. उनकी कान्स में जीत सिर्फ करियर में सिर्फ एक अचीवमेंट नहीं है, यह तेजी से बदलती दुनिया में जागरूकता, सहानुभूति और एक्शन मोड में आने की अपील है. (फोटो साभार: Instagram@taahashah)

‘हीरामंडी’ और ‘पारो’ पहले से ही माहौल बना रहे हैं. अब सबकी नजरें ताहा शाह बदुशा पर है, जो एक एक्टर के रूप में ग्लोबल मंच पर देश को रीप्रेजेंट कर रहे हैं. (फोटो साभार: Instagram@taahashah)
[ad_2]
Source link