[ad_1]
Last Updated:
Greater Noida news in hindi : नोएडा प्राधिकरण ने लंबे मंथन के बाद इसकी डिजाइन और डिजिटल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कराई. इस गोले की लंबाई 400 मीटर होगी. लोग धूप और बारिश में आसानी से निकाल सकेंगे.

यूपी के इस जिलें में बनाया जाएगा स्काई वॉक सेंटर
Noida Authority/ग्रेटर नोएडा. उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्धनगर जिले में नेशनल हाईवे 9 से रोजाना शहर में आने वाले करीब 50 हजार लोगों के लिए खुशखबरी है. नोएडा प्राधिकरण अब स्काई वॉक बनवाएगा. यह स्काई वॉक गोल चक्कर की तरह ही गोल होगा. गोलाकार स्काई वॉक में राहगीरों को ऊपर चढ़ने में कोई परेशानी न हो इसके लिए नोएडा प्राधिकरण की तरफ से दो कोनों पर एसकेलेटर और नेशनल हाईवे की तरफ के कोनों पर लिफ्ट लगाई जाएगी. गोल चक्कर के पास फुट ओवर ब्रिज बना हुआ है. उसे भी इस गोल चक्कर स्काईवॉक से जोड़ा जाएगा. लंबे मंथन के बाद स्काई वॉक की डिजाइन व डिजिटल प्रोजेक्ट रिपोर्ट नोएडा प्राधिकरण ने तैयार करवा लिया है. करीब 35 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना को मंजूरी भी मिल गई है.
400 मीटर में नहीं लगेगी धूप
स्काईवॉक के इस गोले की लंबाई करीब 400 मीटर की होगी. ऊपर धूप और बारिश में राहगीर आसानी से निकाल सकेंगे, इसके लिए लोहे की सीट भी लगाई जाएगी. नीचे से स्काईवॉक को पिलर पर खड़ा किया जाएगा. पहले प्राधिकरण ने यहां पर सीधे एफ ओबी की योजना बनाई थी, लेकिन उपयोगिता नहीं साबित हुई. प्राधिकरण की तरफ से करवाए गए सर्वे में ये बात सामने आई कि गोल चक्कर से प्रतिदिन 50 हजार से ज्यादा लोग पैदल आते-जाते हैं. ये वे लोग होते हैं जो मेरठ, गाजियाबाद, दिल्ली व नोएडा की तरफ से जाने वाले ऑटो व बस से उतारते हैं. यह जब पैदल गोल चक्कर पर आवाजाही करते हैं तो वाहनों की रास्ता रुक जाती है. प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि गोल चक्कर स्काई वॉक बन जाने से चारों तरफ से आने वाले राहगीरों को सहूलियत मिलेगी.
5 जून तक मौका
छीजारसी के आसपास की सड़क चौड़ी की जाएगी. यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए दूसरे काम भी किए जाएंगे. इसके लिए नोएडा प्राधिकरण ने टेंडर जारी कर दिया. छीजारसी के पास ही सेक्टर 63 की जमीन संख्या एच 10 से एच 20 तक सड़क की दोनों तरफ चौड़ाई 1 मीटर बढ़ाई जाएगी. इन सभी कामों पर करीब 5 करोड़ 62 लाख रुपये का खर्चा आएगा. जो कंपनियां ये काम कराना चाहती हैं, वे 5 जून तक आवेदन कर सकती हैं.
इसे भी पढ़ें-
Ground Report : आजमगढ़ में इन जगहों से गुजरेगी ऐसी चीज, खत्म होगी टेंशन, मिलेगा छुटकारा
[ad_2]
Source link