Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Delhi News: क्या आप जानते हैं? दिल्ली के सिर्फ मशहूर इलाकों, होटेलों और ऐतिहासिक जगहों पर ही नहीं बल्कि दिल्ली की कई मशहूर दुकानों पर भी फेमस बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है.

दिल्ली की इन दुकानों के दीवाने हैं फिल्म निर्माता, यहां हो चुकी है कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग

दिल्ली के चांदनी चौक की प्रसिद्ध मिठाई की दुकान घंटावाला को 1954 की एक फिल्म चांदनी चौक में एक शूटिंग सेट के रूप में चित्रित किया गया था, जिसका निर्देशन बी.आर. चोपड़ा ने किया था. इस दुकान जैसा एक हूबहूं सेट मुंबई में लगाया गया था और इसी सेट को बैकग्राउंड में रखकर इस फिल्म का क्लाइमेक्स भी शूट किया गया था.

uunchai

2022 में आई ऊंचाई फिल्म का एक पूरा सीन दिल्ली के मंडी हाउस इलाके के बंगाली स्वीट हाउस दुकान के अंदर शूट किया गया था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, डैनी डेंजोंगप्पा और परिणीति चोपड़ा भी थीं. जो एक पूरा सीन इस दुकान के अंदर शूट किया गया था उसमें अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी शामिल थे.

love Aj KaL, karna johar

बॉलीवुड की मशहूर फिल्म लव आज कल जिसमें सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण ने मुख्य किरदार निभाए थे. वह दिल्ली के मंडी हाउस इलाके के नाथू स्वीट हाउस में शूट हो चुकी है. इसके अलावा करण जौहर की कई फिल्मों के भी कई मुख्य सीन इस दुकान के अंदर फिल्माए गए हैं.

pandey paan house

दिल्ली की प्रसिद्ध, पांडे पान हाउस दुकान के मालिक ने तो 1981 में आई चश्मे बद्दूर फिल्म में लल्लन मियाँ पान वाले का किरदार निभा रहे सईद जाफ़री को फिल्म में पान वाला बनने की ट्रेनिंग और पान की दुकान चलाने की ट्रेनिंग दी थी. फिल्म में उनके इस कैमियो ने उन्हें भारतीय दर्शकों में अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल करवाई थी. वहीं पांडे पान की दुकान को बिल्कुल कॉपी करके उसे फिल्म में कई सीन्स के लिए सेट के तौर पर रखा गया था.

delhi

इन दुकानों के अलावा दिल्ली की कई जगहें, जैसे कि पुरानी दिल्ली का इलाका, दिल्ली यूनिवर्सिटी से जुड़ा क्षेत्र और कई बड़े फाइव स्टार होटल्स जैसे की ताज विवांता, रोजियट और कई ऐतिहासिक जगहें जैसे की लाल किला, हुमायूं टॉप और अन्य कई ऐसे स्थान बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं के लिए शुटिंग करने के नजरिए से पसंदीदा रहे हैं.

homeentertainment

दिल्ली की इन दुकानों का है बॉलीवुड से कनेक्शन, आप भी जानिए क्या है

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment