Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

नोएडा: मानसून से पहले शहर को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने नालों की समय से पहले सफाई को प्राथमिकता देने की बात कही है. अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी हालत में नालों की सफाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बावजूद इसके, जमीनी हकीकत कुछ और ही कहानी बयां कर रही है.. Local18 की टीम ने नोएडा में अलग-अलग जगहों पर जाकर इसका रियलटी चेक किया. आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में..

लोकल 18 की टीम ने किया रियलिटी चेक

लोकल 18 की टीम ने जब भंगेल, सलारपुर और बरौला गांव के पीछे बहने वाले नाले का निरीक्षण किया, तो पाया कि वहां की स्थिति जस की तस बनी हुई है. नाले पूरी तरह से कूड़े और पॉलीथिन से अटे पड़े हैं. इनमें बच्चे जान जोखिम में डालकर प्लास्टिक बीनते हुए नजर आए. यह नजारा न केवल प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है, बल्कि स्थानीय लोगों की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है.

यहां भी नाले को स्थित बद से बदतर

सेक्टर-5 हरौला में भी यही हालात हैं. हरौला के दोनों तरफ बहने वाले नाले में गंदगी और अव्यवस्था साफ नजर आई. स्थानीय निवासी मोनू और संजय ने बताया कि उनके गांव में मंदिर के सामने खुला नाला है, जिसमें आए दिन मवेशी और लोग गिरते हैं. कई बार साइकिल सवार भी इस खुले नाले का शिकार बन चुके हैं.

समय से पहले नहीं हुई सफाई तो जलमग्न होगी ये जगह

मोनू ने बताया कि उनका घर नाले से सटा हुआ है और नाले की दीवारें जर्जर हालत में हैं. वे कई बार प्राधिकरण को लिखित में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. यदि जल्द ही समाधान नहीं किया गया, तो और साल की मानसून की पहली बारिश में ही हरौला गांव और उनके आस पास एरिया में प्राधिकरण की पोल खुल जाएगी.

कहां की जा रही है नाले की सफाई?

वहीं, कुछ इलाकों में प्राधिकरण की ओर से सफाई कार्य किया जा रहा है. सेक्टर-37 स्थित बोटेनिकल गार्डन के सामने नाले की मशीनों द्वारा सफाई की जा रही है. लेकिन स्थानीय निवासियों का आरोप है कि जिन क्षेत्रों में सफाई की सबसे अधिक आवश्यकता है, वहां ध्यान नहीं दिया जा रहा.

इस बार मानसून ने 15 दिन पहले दी दस्तक

IMD के अनुसार 26 मई को मानसून ने भारत में दस्तक दे दी, जिसके कारण मुंबई पानी पानी हो गई. इस बार मानसून करीब दो हफ्ता पहले आ चुका है. इसका मतलब है अगले 15 से 20 दिन में पूरे भारत में मानसून दस्तक दे देगा और इतने कम समय में क्या नोएडा प्राधिकरण मानसून से पहले नालों की सफाई करने में सक्षम होगा, जिससे हर साल की तरह नोएडा निवासी वाटरलॉगिंग की समस्या से निजात पा सके.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment