Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

When Villain Mistakenly Kissed Raveena Tandon: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन उन एकटर्स में शुमार हैं, जिन्होंने नो किसिंग पॉलिसी को फॉलो किया है. 3 दशक से ज्यादा के करियर में रवीना टंडन ने कभी भी पर्दे पर KISS नह…और पढ़ें

रवीना टंडन को जब विलेन ने गलती से किया KISS, एक्ट्रेस को खूब हुईं उल्टी, बोलीं- ‘छी… 100 बार मुंह धो’

रवीना टंडन नो किसिंग पॉलिसी को फॉलो करती हैं.

हाइलाइट्स

  • रवीना टंडन ने हमेशा नो किसिंग पॉलिसी फॉलो की.
  • एक्टर ने गलती से रवीना को KISS किया, जिससे वह असहज हो गईं.
  • रवीना की बेटी राशा के फिल्मों में KISS को लेकर कही थी ये बात.

नई दिल्ली. ‘टिप-टिप बरसा पानी, पानी के आग लगाई’ इस गाने से बॉलीवुड इंडस्ट्री में तहलका मचाने वालीं रवीना टंडन ने 1990 में फिल्म ‘पत्थर के फूल’ से डेब्यू किया था. उन्होंने ‘दिलवाले’, ‘लाडला’, ‘क्षत्रिय’ और ‘मातृ’ जैसी फिल्मों से तेजी से सफलता हासिल की. रवीना ने ड्रामा से लेकर मजेदार कॉमेडी तक कई अलग-अलग भूमिकाएं निभाई हैं. रवीना ने अपने करियर में एक खास पॉलिसी को फॉलो किया. उन्हें फिल्मों में किसिंग सीन देना कतई मंजूर नहीं था. लेकिन क्या आप उस किस्से के बारे में जानते हैं, जब सेट पर उनके एक को-एक्टर ने उन्हें LIP KISS किया किया और इसके बाद उनकी हालत खराब हो गई.

अपने एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वालीं रवीना टंडन हमेशा से नो किसिंग पॉलिसी को फॉलो करती रही. लहरें रेट्रो से बातचीत में उन्होंने उस किस्से का जिक्र किया, जिसमें को-एक्टर ने उन्हें गलती से KISS कर लिया था.

जब विलेन ने एक्ट्रेस को किया KISS

एक्ट्रेस ने कहा कि वो एक को-स्टार के साथ सीन शूट कर रही थीं, जो फिल्म में विलेन का रोल प्ले कर रहे थे. विलेन के साथ एक रफ सीन शूट करते हुए गलती से उनके लिप्स, को-स्टार के होठों से टच हो गए.हालांकि, इसकी सीन में कोई जरूरत भी नहीं थी और ऐसा गलती से हो गया था, लेकिन मेरी हालत तो खराब हो चुकी थी.

उस KISS के बाद की उल्टियां, एक्टर को मांगनी पड़ी माफी

रवीना ने आगे बताया था कि इसके बाद वह इतना असहज हो गई थीं कि उन्होंने उल्टी तक कर दी थी. उन्होंने कहा कि मेरा रिएक्शन तो ऐसा था कि छीं यार, जाओ ब्रश करो और कम से कम सौ बार अपना मुंह धो. हालांकि, बाद में उस एक्टर ने उनसे माफी भी मांगी थी.

बेटी राशा भी अपनाएंगी नो किसिंग पॉलिसी

इस बातचीत के दौरान रवीना से पूछा गया कि आपने तो हमेशा से नो किसिंग पॉलिसी को चुना है. लेकिन क्या आप बेटी से भी ऐसी ही पॉलिसी फॉलो करने को कहेंगी? इस पर रवीना टंडन ने बड़ी समझदारी से जवाब दिया. उन्होंने कहा कि फिल्मों में Kiss न करना उनकी चॉइस थी. क्योंकि वह ऐसे सीन्स करने में बिल्कुल भी सहज नहीं होती. अगर बेटी राशा कभी फिल्मों में ऐसा कुछ करना चाहे तो कर सकती है. बस बात आती है कंफर्टेबल होने की, अगर वह भी अनकंफर्टेबल हुईं तो किसी की हिम्मत नहीं की उसे छू सके.

authorimg

Shikha Pandey

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

रवीना टंडन को जब विलेन ने गलती से किया KISS, एक्ट्रेस को खूब हुईं उल्टी

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment