[ad_1]
Last Updated:
खान सर ने बातों-बातों में अपने छात्रों के सामने बता दिया है कि जब भारत-पाकिस्तान का युद्ध चल रहा था, खान सर ने बिना शोर-शराबे के शादी रचा ली है. लेकिन वो कौन था, जिसके कहने पर खान सर ने इतनी आनन-फानन में ब्…और पढ़ें

जब भारत-पाकिस्तान का युद्ध चल रहा था, खान सर ने बिना शोर-शराबे के शादी रचा ली है.
हाइलाइट्स
- खान सर ने गुपचुप शादी की घोषणा की.
- छात्रों के लिए 6 जून को भोज का ऐलान.
- दुल्हन का नाम एएस खान है.
Khan Sir marriage: खान सर (Khan Sir) के नाम से इंटरनेट पर लाखों स्टूडेंट्स के फेवरेट सर यानी फैजल खान ने गुपचुप शादी रचा ली है. खान सर ने बातों-बातों में अपने छात्रों के सामने बता दिया है कि जब भारत-पाकिस्तान का युद्ध चल रहा था, खान सर ने बिना शोर-शराबे के शादी रचा ली है. उन्होंने खुद अपनी एक क्लास में छात्रों के सामने इस बात का खुलासा किया है. खान सर ने कहा कि यह बात सबसे पहले तुम (छात्रों) लोगों को बता रहे हैं, क्योंकि छात्रों से ही वो हैं. इतना ही नहीं, खान सर ने 6 जून को अपने सभी छात्रों के लिए भोज का ऐलान भी कर दिया है. ऐसे में सवाल उठा रहा है कि आखिर खान सर ने ये शादी इतने गुपचुप तरीके से क्यों की. साथ ही कौन है वो शख्स जिसके कहने पर खान सर दूल्हा बने हैं? आइए बताते हैं खान सर ने इसपर क्या कहा.
मेरे दो छुटका भाइयों ने प्लान बनाया और…
दरअसल खान सर के एलान के बाद उनकी शादी का कार्ड भी सामने आ गया है, जिसमें उनकी दुल्हन का नाम एएस खान लिखा है. वेडिंग कार्ड में भी खान सर ने अपना पूरा नाम नहीं लिखा है. अब उनकी ओर से लोगों को रिसेप्शन का डिजिटल आमंत्रण भेजा जा रहा है. छात्रों के सवाल का जवाब देते हुए जब उनसे पूछा गया कि आखिर उन्होंने किसके कहने पर शादी की है, तो इसका जवाब खुद खान सर ने दिया है. उन्होंने कहा, ‘हमारी शादी मम्मी ने कराई और पीछे से प्लान था हमारे छुटका सब का. पापा ने मम्मी को आगे कर दिया क्योंकि उनकी पता था कि पृथ्वी पर कोई है जिसका हम बात नहीं काट सकते वो हैं मम्मी. उनका हम बात नहीं काट सकते. और मेरा छोटा भाई सबसे ज्यादा जल्दी किया था. अब उसका हम जल्दी शादी करा देंगे.’
Khan Global Studies के नाम से कोचिंंग सेंटर चलाने वाले बिहार के खान सर पूरे भारत में छात्रों के बीच प्रसिद्ध हैं. सामने आ रही रिपोर्ट के अनुसार खान सर ने अपनी लॉन्गटाइम पार्टनर एएस खान के साथ शादी रचा ली है. यह शादी समारोह बेहद सादगी और निजी तौर पर संपन्न हुआ, जिसमें उनके करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए. शादी की तारीख को लेकर ज्यादा जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन यह खबर उनके प्रशंसकों और छात्रों के बीच चर्चा का विषय बन गई है.
दीपिका शर्मा पिछले 5 सालों से News18 Hindi में काम कर रही हैं. News Editor के पद पर रहते हुए Entertainment सेक्शन को 4 सालों तक लीड करने के साथ अब Lifestyle, Astrology और Dharma की टीम को लीड कर रही हैं. पत्र…और पढ़ें
दीपिका शर्मा पिछले 5 सालों से News18 Hindi में काम कर रही हैं. News Editor के पद पर रहते हुए Entertainment सेक्शन को 4 सालों तक लीड करने के साथ अब Lifestyle, Astrology और Dharma की टीम को लीड कर रही हैं. पत्र… और पढ़ें
[ad_2]
Source link