Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Travel Health Checklist: गर्मियों की छुट्टियां आते ही हर कोई घूमने-फिरने की प्लानिंग में जुट जाता है. चाहे हिल स्टेशन की सैर हो या बीच पर मस्ती, छुट्टियां हमारे शरीर और दिमाग को तरोताजा कर देती हैं. लेकिन छुट्टियों का मजा तब फीका पड़ सकता है जब हम अपनी सेहत का ध्यान रखना भूल जाते हैं. सफर के दौरान बदलते मौसम और खाने-पीने की अनियमितता सेहत पर बुरा असर डाल सकते हैं. इसलिए, ट्रैवल पर निकलने से पहले यह हेल्थ चेकलिस्ट जरूर तैयार कर लें, जिससे आप अपनी छुट्टियों को हेल्दी और एंजॉयेबल बना सकें.

ट्रैवल पर निकलने से पहले यह हेल्थ चेकलिस्ट जरूर करें तैयार-

दवाइयों का बॉक्स साथ रखें
ट्रैवल करते समय छोटी-मोटी परेशानियों का खतरा बढ़ जाता है. सिरदर्द, पेट खराब होना, या बुखार जैसी समस्याओं के लिए अपने डॉक्टर की सलाह से जरूरी दवाइयां जरूर पैक करें. अगर आप किसी विशेष बीमारी से ग्रसित हैं, तो उसकी दवाइयां पर्याप्त मात्रा में साथ रखें.

फर्स्ट एड किट है जरूरी
सफर के दौरान छोटी-मोटी चोट लगना आम बात है. इसके लिए एक छोटी फर्स्ट एड किट तैयार करें. इसमें एंटीसेप्टिक क्रीम, बैंडेज, कॉटन, पेनकिलर और थर्मामीटर जरूर शामिल करें.

हाइड्रेशन का ध्यान रखें
गर्मियों में डिहाइड्रेशन का खतरा सबसे ज्यादा होता है. हमेशा अपने साथ पानी की बोतल रखें और हर थोड़ी देर में पानी पीते रहें. इलेक्ट्रोलाइट पाउडर भी साथ में रखें, ताकि थकावट या डिहाइड्रेशन होने पर तुरंत राहत मिले.

हल्का और हेल्दी खाना
सफर के दौरान बाहर का खाना अच्‍छा लगता है, लेकिन यह सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है. इसलिए अपने साथ हल्के और पौष्टिक स्नैक्स, जैसे ड्राई फ्रूट्स, एनर्जी बार्स, और फल जरूर रखें. खाने में ज्यादा तली-भुनी चीजों से बचें.

स्किन केयर आइटम्स रखें साथ
गर्मी के मौसम में धूप से त्वचा को बचाना जरूरी है. ट्रैवल बैग में सनस्क्रीन, मॉइश्चराइजर, और लिप बाम जरूर रखें. इसके अलावा, धूप से बचने के लिए टोपी और सनग्लासेस भी साथ रखें.

कपड़े और जूते का रखें ख्‍याल
गर्मियों में यात्रा के दौरान हल्के और सूती कपड़े पहनें. यह आपकी त्वचा को सांस लेने देते हैं और पसीना सोखते हैं. साथ ही, सफर के लिए आरामदायक जूते या सैंडल चुनें.

मास्क और सैनिटाइजर जरूरी
भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनें और हाथों को सैनिटाइजर से साफ करते रहें. खाते वक्‍त अगर हाथ धोने की जगह नहीं है तो सैनिटाइजर का इस्‍तेमाल करें.

इसे भी पढ़ें: How To Look Confident: कॉन्फिडेंट और पॉजिटिव दिखने के लिए कैसे हों तैयार! जानें 9 फैशन टिप्स और स्टाइल सीक्रेट्स

सही से करें प्लान
अचानक की गई यात्रा अक्सर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकती है. इसलिए, ट्रैवल से पहले अपनी डेस्टिनेशन का मौसम और वहां की सुविधाओं की जानकारी जरूर लें.

इंश्‍योरेंस कराएं
अगर आप लंबी यात्रा पर जा रहे हैं, तो ट्रैवल इंश्योरेंस जरूर करवाएं. यह आपकी यात्रा को सुरक्षित और तनावमुक्त बनाता है.

पर्याप्त नींद लें
सफर के दौरान पर्याप्त नींद लेना न भूलें. ज्यादा थकान और नींद की कमी से आपकी सेहत बिगड़ सकती है.

याद रखें कि छुट्टियों का असली मजा तभी है जब आप फिट और स्वस्थ रहें. इस ट्रैवल हेल्थ चेकलिस्ट को फॉलो करें और अपनी गर्मियों की छुट्टियां मजेदार बनाएं. सेफ यात्रा करें और सेहतमंद रहें!

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment