[ad_1]
Last Updated:
बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर और एक्टर किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने पिता और मधुबाला से जुड़े कई अहम किस्सों पर बात की है.उन्होंने इस दौरान ये भी खुलासा किया है कि वह किशोर कुमार औ…और पढ़ें

ये एक्ट्रेस हिट की गारंटी थी.
हाइलाइट्स
- अमित कुमार ने पिता किशोर कुमार की चार शादियों पर बात की.
- अमित ने बताया कि वे मधुबाला और पिता के बीच सोते थे.
- मधुबाला ने अमित की लात मारने की आदत की शिकायत की थी.
नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा के महान गायक किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कई अहम खुलासे किए हैं. उन्होंने अपने पिता की चार शादियों को लेकर भी खुलकर बात की थी. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि उनका अपनी सभी सौतेली मां के साथ बहुत अच्छा रिश्ता अच्छा रहा. उन्होंने इस बात पर भी चर्चा की कि उन्हें कभी अपने पिता की दूसरी पत्नियों पर कोई आपत्ति नहीं जताई.
दिवंगत महान गायक किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. अपने हालिया इंटरव्यू में उन्होंने अपने पिता की चार शादियों के बारे में खुलकर बात की है. अमित किशोर पिता की चौथी पत्नी रूमा गुहा के बेटे हैं.किशोर कुमार से मधुबाला ने भी शादी रचाई थी. मधुबाला के साथ अपने रिश्ते पर भी उन्होंने खुलकर बात की है.
मधुबाला को सोते समय लात मारते थे अमित
अमित कुमार ने हाल ही में विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू में कई अहम खुलासे किए हैं. सिंगर-एक्टर ने किशोर कुमार और मधुबाला के साथ अपने रिश्ते पर भी चर्चा की है. उन्होंने बताया कि पिता की पूर्व पत्नियों के एक-दूसरे के साथ संबंधों के बारे में भी उन्होंने चर्चा की अमित ने बताया, मधुबाला के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं उन लोगों के साथ बहुत कंफर्टेबल रहता था. न ही मैंने कभी अपने पिता की बुराई की. मैं उन्हें सिर्फ ‘मम्मी’ कहता था. वो एक-दो बार यहां भी आती थीं।.मुझे रात को सोते समय बहुत ज्यादा लात मारने की आदत थी. मैं मधु जी और पिता के बीच में सोता था. मैं पैर मारता था, मुझे मालूम नहीं.
किशोर कुमार के साथ हिट थी जोड़ी
मधुबाला को थी आपत्ति
अमित ने बताया कि उनकी लात मारने की आदत की वजह से वह बहुत परेशान थीं. उन्होंने मेरे बाबा से भी शिकायत की थी. एक बार मधुबाला ने किशोर कुमार से कहा था, ‘आपका बेटा बहुत लात मारता है. अमित ने कहा कि किशोर कुमार ने मधुबाला का बहुत ध्यान रखा था, वो उन्हें इलाज के लिए लंदन भी ले गए थे. उन दोनों की जोड़ी बड़ी सुपरहिट जोड़ी थी.
बता दें कि अमित कुमार ने ये भी खुलासा किया था, उनके पिता ने उनकी मां को छोड़कर किसी और से शादी की, इससे उन्हें कभी कोई दिक्कत नहीं थी. उन्होंने कहा, ‘मुझे दोनों माता-पिता से प्यार मिला.मैं दोनों से ही प्यार करता था. छुट्टियों के दौरान मुंबई आता था, ये मेरे लिए स्वर्ग जैसा था. मैं सोचता रहता था कि मैं उनसे कब मिलूंगा. वो कभी-कभी कलकत्ता आती थीं, तो मुझे बहुत प्यार करती थी’
[ad_2]
Source link