Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 जून से लॉर्डस में खेला जाएगा.फाइनल जीतने वाली टीम को 30 करोड़ से ज्यादा प्राइज मनी दी जाएगी वहीं हारने वाली टीम भी मालामाल होगी. आईसीसी ने …और पढ़ें

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनिशप जीतने वाली टीम को कितने करोड़ मिलेंगे?

डब्ल्यूटीसी फाइनल जीतने वाली टीम को 30 करोड़ से ज्यादा मिलेंगे.

हाइलाइट्स

  • डब्ल्यूटीसी फाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा
  • वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतने वाली टीम को 30 करोड़ से ज्यादा मिलेंगे
  • डब्ल्यूटीसी फाइनल 11 जून से लॉर्डस में खेला जाएगा

नई दिल्ली. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के साथ साथ क्रिकेट प्रेमी भी इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लॉर्डस में जो टीम लगातार 5 दिन तक अच्छा प्रदर्शन करेगी, फाइनल की बाजी उसी के हाथ लेगगी. इस बार विजेता टीम को पिछले दो एडिशन के मुकाबले प्राइज मनी दोगुना मिलेगी. आईसीसी ने इसका ऐलान पहले ही कर दिया है. डब्ल्यूटीसी फाइनल जीतने वाली टीम को आईसीसी टेस्ट गदा के साथ साथ 30 करोड़ से ज्यादा की इनामी राशि दी जाएगी वहीं फाइनल हारने वाली टीम भी 18 करोड़ से ज्यादा रुपये अपने घर ले जाएगी.

आईसीसी डब्ल्यूटीसी फाइनल  (WTC Final) का यह तीसरा एडिशन है. फाइनल के लिए कुल प्राइज मनी 5.76 मिलियन डॉलर है.यह प्राइज मनी पिछले दो एडिशन 2021 और 2023 की तुलना में बहुत ज्यादा है. पिछले दो एडिशन में कुल प्राइज मनी 1.6 मिलियन डॉलर था. इस बार फाइनल में हारने वाली टीम को 2.16 मिलियन डॉलर मिलेंगे.पिछली बार यह राशि 800, 000 अमेरिकी डॉलर था. भारतीय रुपयों में चैंपियन बनने वाली टीम को लगभग 30 करोड़ 81 लाख रुपये मिलेंगे वहीं हारने वाली टीम को 18 करोड़ 50 लाख रुपये दिए जाएंगे.

वैभव सूर्यवंशी को इंग्लैंड में मैच खेलने के लिए कितने पैसे मिलेंगे? कब शुरू होगा दौरा, कितने मुकाबले खेले जाएंगे

साउथ अफ्रीका का रोड टू डब्ल्यूटीसी फाइनल
दक्षिण अफ्रीका ने डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में शीर्ष स्थान हासिल किया. वह लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी. साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीत के साथ-साथ भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज ड्रॉ कराकर फाइनल में कदम रखा है.

ऑस्ट्रेलिया ऐसे पहुंचा फाइनल में
वहीं ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत पर 3-1 की जीत के साथ फाइनल में अपनी जगह पक्की की. उनके मजबूत अभियान में पाकिस्तान को उसके घरेलू मैदान पर 3-0 से हराना और न्यूजीलैंड व श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीतना भी शामिल है.

authorimg

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homecricket

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनिशप जीतने वाली टीम को कितने करोड़ मिलेंगे?

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment