Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Fact Check: क्या पुष्पा-2 की धाकड़ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना को है स्किन की गंभीर बीमारी? मायोसाइटिस कितना खतरनाक, यहां जानें सच

Rashmika Mandanna Skin Disease: देश और दुनिया में पिछले कुछ दिनों से धूम मचाने वाली फिल्म पुष्पा-2 के बारे में आप जानते ही होंगे. यदि फिल्म के बारे में जानते होंगे तो इसकी धाकड़ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना को भी जानते होंगे. रश्मिका मंदाना ‘जानवर’ समेत कई हिन्दी फिल्मों में भी आ चुकी है. यहां तक कि अब वे बॉलीवुड की स्थापित कलाकारों में शामिल हो चुकी हैं. रश्मिका मंदाना अभी मात्र 28 साल की हैं और उनकी सुंदर काया के लाखों दीवाने भी हैं. ऐसे में क्या कभी आपको लगा कि रश्मिका मंदाना के चेहरे की स्किन में कुछ दिक्कत है. चलिए इस बात को छोड़ते हैं. मान लेते हैं कि रश्मिका को कोई स्किन प्रोब्लम होगी भी तो वे मेकअप से इसे आसानी से छुपा लेती होगी. ऐसे में कुछ वेबसाइट में कहा जा रहा है कि रश्मिका मंदाना को मायोसाइटिस नाम की गंभीर स्किन डिजीज है. यह ऐसी बीमारी है जिसमें कैंसर भी हो सकता है.आखिर क्या है यह बीमारी और क्या सच में रश्मिका मंदाना को यह गंभीर बीमारी है, आइए इसके बारे में पड़ताल करते हैं.

क्या है मायोसाइटिस
मायोसाइटिस ऑटो इम्यून डिजीज है जो मसल्स पर हमला करता है. ऑटोइम्यून का मतलब है कि शरीर का अपना ही इम्यून सिस्टम गलती से शरीर पर हमला करने लगता है. इस बीमारी में मुख्य तौर पर हाथ, कंधे, हिप्स, जांघ, पेट, स्पाइन, आंखें आदि अंगों के मसल्स में परेशानी होती है. मायोसाइटिस तीन तरह के होते हैं-पोलीमायोसाइटिस, डर्मेटोमायोसाइटिस और इंक्लुजन बॉडी मायोसाइटिस. इनमें से डर्मेटोमायोसाइटिस ही स्किन से संबंधित बीमारी है. लेकिन इसमें भी स्किन के नीचे मसल्स ज्यादा प्रभावित होते हैं. इस बीमारी के कारण कैंसर का जोखिम भी बढ़ता है. वेबसाइट में कहा गया है कि ज्यादा मेकअप के कारण रश्मिका मंदाना को यह बीमारी हुई होगी. आधी बात तो यहीं खत्म हो जाती है क्योंकि यह बीमारी ज्यादा मेक-अप के कारण नहीं बल्कि अपने आप होता है जिसका कोई कारण नहीं होता.

किसे हो सकती है यह बीमारी
मायो क्लिनिक के मुताबिक डर्मेटोमायोसाइटिस या तो 5 से 15 साल के बच्चों को होती है या फिर 40 से 60 साल के बीच होती है. रश्मिका मंदाना की उम्र 28 साल है. यानी यहां भी यह बात गलत हो जाती है कि रश्मिका मंदाना को मायोसाइटिस की बीमारी है क्योंकि जिस उम्र के लोगों को यह बीमारी होती है उस बीच में मंदाना की आयु नहीं है.

मायोसाइटिस के लक्षण
मायोसाइटिस में स्किन का कलर बदल जाता है. यह वायलेट कलर या डस्की कलर का हो जाता है. इसके साथ ही स्किन पर रेड रैशेज दिखते हैं. यह आंखों से लेकर कुहनी तक देखने को मिलता है. जो रैशेज होते हैं उसमें अक्सर खुजली होती है और कभी-कभी दर्द भी करने लगता है. इसका दूसरा लक्षण यह है कि इसमें मसल्स काफी कमजोर हो जाते हैं. हिप्स, थाई, शोल्डर, हाथ, गर्दन आदि के मसल्स बहुत कमजोर हो जाते है. धीरे-धीरे मामला गंभीर हो जाता है. इस बीमारी का कोई इलाज भी नहीं है. इसके लक्षण को कम किया जा सकता है.

तो क्या रश्मिका मंदाना को यह रेयर बीमारी है
जहां से यह खबर आई है वहां रश्मिका मंदाना के एक पोस्ट का हवाला दिया गया है जिसमें वह लोगों को बता रही हैं कि वह डर्मेटोलॉजिस्ट के पास जाने वाली है. स्किन से संबंधित परेशानियों के लिए अक्सर लोग डॉक्टर के पास जाते रहते हैं. ज्यादा संपन्न परिवार की लड़कियां स्किन के डॉक्टर के पास अधिकांश बार इसलिए जाती हैं कि वे अपनी स्किन का केयर कैसे करें न कि किसी बीमारी का इलाज कराने जाती है. इसलिए रश्मिका मंदाना को मायोसाइटिस है, यह महज किसी के दिमाग के फितूर के अलावा कुछ नहीं लगता. हैरानी इस बात से ज्यादा है कि लिखने वाले के दिमाग में मायोसाइटिस बीमारी का नाम कैसे आया. खबर में कहा गया है कि ज्यादा मेकअप के कारण यह बीमारी हो सकती है जबकि सच्चाई यह है कि मायोसाइटिस का मेकअप से कोई ताल्लुक नहीं है, यह ऑटोइम्युन डिजीज है. इसलिए हो सकता है कि रश्मिका को स्किन की कोई मामूली बीमारी हो लेकिन मायोसाइटिस की बात कोरी कल्पना के अलावा और कुछ नहीं लगता. इस बीमारी के लिए रश्मिका मंदाना का न तो उपयुक्त उम्र है और न ही कोई लक्षण.

इसे भी पढ़ें-साल भर में बच्चा बड़बड़ाना शुरू नहीं किया तो हो सकती है यह गंभीर बीमारी, एम्स के डॉक्टर ने बताया बचपन में इसे पकड़ने का तरीका

इसे भी पढ़ें-सर्दी में कम नहीं बढ़ जाता है बीपी, इस मौसम में 7 उपायों से कंट्रोल होगा हाई ब्लड प्रेशर, जानें टिप्स

Tags: Health, Health News, Trending news

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment