[ad_1]
आजमगढ़. आजमगढ़ जिले में एक दिलचस्प और भावुक कहानी सामने आई है. पूरे 49 साल बाद एक महिला को पुलिस ने उसके परिवार से मिलाया. यह घटना उस समय की है जब महिला आठ वर्ष की थी और अपने परिवार के साथ मुरादाबाद जनपद में मेले में गई थी. वहां पर वह अपने भाई-बहन के साथ खेल रही थी, लेकिन अचानक से वह गायब हो गई. उसके परिवार ने उसे बहुत ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिली. महिला के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कई वर्षों तक कोई सुराग नहीं मिला. करीब 49 साल बाद आज फूला देवी जब अपनों के बीच पहुंची तो उनके भाई की आंखों में आंसू आ गए.
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से 1975 में एक बच्ची 8 साल की उम्र में मेला देखने गई. मेले में एक बूढ़े व्यक्ति ने लालच देकर उसे किडनैप कर लिया. कुछ दिन अपने पास रखा, फिर बूढ़े व्यक्ति ने लालता प्रसाद गंगवार नामक व्यक्ति के हाथों बेच दिया. लालता प्रसाद रामपुर जिले के रायपुर गांव का रहने वाला था. लालपा प्रसाद ने पीड़ित महिला से विवाह कर लिया गया. इसके बाद महिला के एक बेटा सोमपाल हुआ जिसकी उम्र वर्तमान में लगभग 34 वर्ष है. इसके बाद ही पीड़ित महिला अपने परिवार की तलाश में जुटी थी. पीड़िता अपना घर आजमगढ़ बता रही थी. इस दौरान महिला जहां काम कर रही थी, वह एक प्राइमरी स्कूल की प्रिंसिपल डॉक्टर पूजा रानी थी.
प्रिंसिपल को महिला फूला देवी ने बताया कि मेरा घर आजमगढ़ है. इसके बाद पूजा रानी ने आजमगढ़ के एसपी सिटी शैलेंद्र लाल से संपर्क किया और इस मामले की विवेचना शुरू हुई तो महिला की पहचान हो सकी. महिला को परिजनों से मिलाया गया. परिजनों से मिलने के बाद महिला फूला देवी खुशी से फूली नहीं समा रही है. फूला देवी की उम्र अब लगभग 58 वर्ष है.
विधवा के मकान में रहते थे 3 लड़के, जेब में भरकर चलते थे नोटों की गड्डियां, शॉकिंग थी रईसी की वजह
जिले एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि इस पूरे घटना का खुलासा ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिले के एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने किया है. इस बारे में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि 19 दिसंबर को रामपुर जिले के प्राथमिक विद्यालय की प्रिंसिपल डॉक्टर पूजा रानी ने बताया कि आजमगढ़ जिले की रहने वाली एक महिला यहां काम कर रही है. इसके बाद आजमगढ़ पुलिस ने टीमों का गठन कर आसपास के थानों में तलाश शुरू कर दी. इसी क्रम में पीड़िता ने यह भी बताया कि उसके घर के पास एक कुआं था. ऐसे में जिले की पुलिस ने जब तलाश शुरू की तो पाया कि मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र में चूंटीदार गांव है.
दिनभर चलाते थे टेलीग्राम, जीते थे लग्जरी लाइफ, कमाए 10 करोड़, पुलिस ने पकड़ा, तरीका जान छूटे पसीने
जब पुलिस उसे गांव में जाकर महिला की तस्दीक करना शुरू की तो पुलिस को पता चला कि इस गांव में 49 वर्ष पूर्व एक महिला फूला देवी अपनी मां श्यामा देवी के साथ 1975 में मुरादाबाद गई थी, वहीं से लापता हो गई थी. पुलिस ने पीड़िता के एक मामा से पूछताछ की तो उसने पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़िता का एक भाई भी है जिसका नाम लालधर है. आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पीड़िता के भाई ने भी इस बात को स्वीकार किया कि 49 वर्ष पहले फूला देवी बिछड़ गई थी.
Tags: Azamgarh news, Bizarre news, Shocking news, UP news, Weird news
FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 18:35 IST
[ad_2]
Source link