Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

AISSEE 2025:सैनिक स्‍कूल में कराएं अपने बच्‍चे का एडमिशन, इस तारीख तक कर दें अप्‍लाई

Sainik School Admission: अगर आप भी अपने बच्‍चे का एडमिशन सैनिक स्‍कूल में कराना चाहते हैं तो ध्‍यान दें, ऑल इंडिया सैनिक स्‍कूल में सत्र 2025-26 में छठवीं और नौवीं क्‍लास में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. 13 जनवरी तक आप इन कक्षाओं में एडमिशन के लिए aissee.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन अप्‍लाई करने के बाद इसके लिए ऑल इंडिया लेवल पर परीक्षा होगी, जिसकी तारीख बाद में घोषित होगी. देश भर के सैनिक स्‍कूलों में इसी परीक्षा के माध्‍यम से एडमिशन होंगे. नए सैनिक स्‍कूलों की कक्षा 6 में प्रवेश भी इसी परीक्षा के माध्‍यम से होंगे.

Sainik School 2024 Age Limit: किस उम्र तक कर सकते हैं अप्‍लाई
सैनिक स्‍कूलों में एडमिशन के लिए उम्र सीमा भी तय की गई है. छठवीं क्‍लास में एडमिशन के लिए 31 मार्च 2025 तक बच्‍चे की उम्र 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए. लड़कियों के लिए केवल छठी कक्षा में नामांकन लिए जाएंगे. नौवीं क्‍लास में उपलब्‍ध सीटों के आधार पर ही लड़कियों के एडमिशन होंगे. इस क्‍लास में दाखिले के लिए उम्‍मीदवारों की उम्र 31 मार्च 2025 तक 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

Sainik School 2024 Qualification: योग्‍यता और आवेदन शुल्‍क
सैनिक स्‍कूलों के नौवीं क्‍लास में एडमिशन के लिए अभ्‍यर्थी का 8वीं पास होना जरूरी है. सामान्‍य श्रेणी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 800 रुपये होगा, वहीं एसटी/एससी वर्ग के उम्‍मीदवारों को 650 रुपये देने होंगे.

सैलेरी 225000 रुपये महीना, मिल गई ये नौकरी, तो चमक जाएगी किस्‍मत!

Sainik School 2024 Exam: कैसे होगी परीक्षा
सैनिक स्‍कूलों में एडमिशन के लिए देश भर के 190 शहरों में लिखित परीक्षा होगी, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्‍न होंगे. छठवीं कक्षा में एडमिशन के लिए 150 मिनट का पेपर होगा, जो 300 अंकों का होगा. इस पेपर में भाषा, गणित, इंटेलिजेंस, और सामान्‍य ज्ञान आदि पर आधारित सवाल होंगे. इसी तरह नौवीं में एडमिशन के लिए 180 मिनट की परीक्षा होगी. नौवीं के लिए होने वाले पेपर में गणित, इंटेलिजेंस, अंग्रेजी, सामान्‍य ज्ञान, सामाजिक विज्ञान आदि विषयों से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे. कुल 400 अंकों की परीक्षा होगी. स्‍टूडेंट्स के हर सेक्‍शन में कम से कम 25 फीसदी और एग्रीगेट 40 फीसदी मार्क्‍स आना जरूरी है. एससी/एसटी स्‍टूडेंट्स के लिए यह शर्त नहीं है.

Pooja Khedkar: IAS बनने के लिए पूजा खेडकर ने 2012 से 2023 तक सात बार बदला नाम

Tags: Admission Guidelines, Govt School, Sainik School, Sainik School Recruitment, School Admission

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment