[ad_1]
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज कृष्णमचारी श्रीकांत (Krishnamachari Srikkanth) के लिए आज का दिन बेहद खास है. आज ही के दिन यानी 21 दिसंबर के दिन उनका जन्म चेन्नई में हुआ था. श्रीकांत ने टीम इंडिया के लिए अच्छी पारियां खेली हैं. उन्होंने 21 साल की उम्र में ही टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. फिर उन्होंने चीफ सेलेक्टर जैसा बड़ा पद भी संभाला.
श्रीकांत ने अपना डेब्यू 21 साल की उम्र में अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ नवंबर 1981 में किया था. भारतीय टीम के लिए अपना पहला वनडे मैच खेला था. उस मैच में उन्होंने 10 गेंदों का सामना किया था. लेकिन वह 0 पर ही आउट हो गए थे. इसके दो दिन बाद बॉम्बे में उन्होंने पहला टेस्ट खेला. वहां उन्होंने पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में 13 रन बनाए थे. उन्होंने करियर में टेस्ट में दो शतक और वनडे में चार शतक बनाए.
अश्विन की विदाई से खुश नहीं कपिल देव, BCCI से की ये खास डिमांड, कहा- मुझे विश्वास है कि…
श्रीकांत का करियर
कृष्णमचारी श्रीकांत 1983 वर्ल्ड कप के दौरान भी टीम इंडिया का हिस्सा थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में 1983 के विश्व कप फाइनल में क्रिस श्रीकांत सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. पारी की शुरुआत करते हुए उन्होंने 57 गेंदों में 7 चौकों और एक छक्के की बदौलत 38 रनों की पारी खेली. जो टीम इंडिया के लिए बाद में महत्वपूर्ण साबित हुआ. कांत ने अपने करियर में भारत के लिए कुल 43 टेस्ट और 146 वनडे मैच खेले इस दौरान उनके बल्ले से क्रमश: 2062 और 4092 रन निकले.
चेन्नई सुपर किंग्स के साथ भी रहे
27 सितंबर 2008 को उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम का चीफ सेलेक्टर बनाया गया था और उन्होंने 2011 तक इस पद पर काम किया. फिर 20 दिसंबर 2012 को उन्हें आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया था. साल 2008 में उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)के लिए चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइज़ी ने ब्रांड एम्बेसडर बनाया था.
Tags: Indian Cricketer, On This Day
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 06:49 IST
[ad_2]
Source link