Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

अब आएगा मजा! सिर्फ 2.25 लाख रुपये देकर घर ले जाएं ये ट्रैक्टर, कम खर्चे में खूब करेगा काम

आजमगढ़: देश की बड़ी ट्रैक्टर निर्माता कंपनी आयशर ने खेती में उपकरणों का इस्तेमाल आसान बनाने के लिए नया ट्रैक्टर मॉडल पेश किया है. आयशर का यह ट्रैक्टर प्राइम G3 किसानों के काम को आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है दमदार और पावरफुल इंजन होने के नाते यह खेतों में किसी भी रास्तों पर आसानी से चल सकेगी. जिससे किसानों का काम आसान हो सकेगा. इसके अलावा यह ट्रैक्टर किसान कमर्शियल तौर पर भी उपयोग कर सकेंगे.

नया प्राइमर G3 मॉडल नए जमाने के एयरोडायनेमिक बोन के साथ आता है जो ट्रैक्टर को एक अनूठा शानदार स्टाइल प्रदान करता है. यह वन टच ओपन सिंगल पीस इंजन जैसे फीचर के साथ किसानों को दमदार माइलेज देता है. जिससे ट्रैक्टर का रखरखाव बेहद आसान हो जाता है. उच्च तीव्रता वाली 3D कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ बोल्ड ग्रिल रैप राउंड हैडलाइट NXT डैशबोर्ड से लैस यह ट्रैक्टर किसानों को कार्य क्षमता के साथ आकर्षक लुक भी प्रदान करता है.

यह शानदार फीचर हैं मौजूद
आजमगढ़ आईसर ट्रेक्टर शोरूम के मैनेजर शैलेंद्र सिंह ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए बताया कf यह ट्रैक्टर रेंज में हाई टॉर्क फ्यूल सेवर, लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ आता है जो किसानों को बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है और ईंधन की ज्यादा बचत प्रदान करता है. जिससे आईसर ट्रेक्टर का यह मॉडल कई प्रकार के कृषि और कमर्शियल कार्यों के लिए बेहद अनुकूल है.

आयशर प्राइमर G3 380 में 40 एचपी का पावरफुल इंजन लगा है जो बिना रुके बेहतरीन परफॉर्मेंसपर देता है. इसके अलावा यह ट्रैक्टर पावर स्टीयरिंग के साथ आता है जिससे इसे आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है. इसमें 1650 किलो की पावरफुल लिफ्टिंग कैपेसिटी दी गई है जो आसानी से हेवी लोड को भी उठकर काम कर सकता है.

मात्र इतनी है कीमत
इस ट्रैक्टर की कीमत बेहद कम होने के कारण किसान खेती के लिए इसे बेहद पसंद कर रहे हैं. शोरूम के मैनेजर शैलेंद्र सिंह ने बताया कि इस ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत लगभग 8 लाख 60 हजार रुपए है. वर्तमान में इसकी खरीदी पर किसानों को ₹30 हजार तक का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.

इसके अलावा एक कल्टीवेटर भी दिया जाता है. यह ट्रेक्टर ऑन रोड कंडीशन में प्रॉपर एक्सेसरीज की साथ किसानों को दिया जा रहा है इसमें खरीदी के बाद किसानों को आफ्टर मार्केट किसी भी प्रकार के खरीदी की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. मात्र ₹2.25 लाख के डाउनपेमेंट पर किसान इस ट्रेक्टर को अपने घर ला सकते हैं.

Tags: Local18

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment