Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

यूपी के इस मुस्लिम इलाके से गायब हुए 50 मंदिर… इस हिंदूवादी नेता का दावा

वाराणसी: मुस्लिम इलाकों में मंदिर पर लगे ताले को लेकर संभल से काशी तक जंग जारी है. इस धर्म युद्ध के बीच काशी के मदनपुरा इलाके में सिद्धेश्वर महादेव का मंदिर तलाशने वाले हिंदूवादी संगठन सनातन रक्षक दल ने नया दावा किया है. दावा है की मदनपुरा से रेवड़ी तालाब और अस्सी के बीच 50 से ज्यादा देव स्थान या तो विलुप्त हैं या वहां ताला बंद पड़ा है.

सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि सिद्धेश्वर महादेव के साथ जल्द ही उन सभी देव स्थानों को खोजने और वहां पूजा पाठ शुरू कराने का काम किया जाएगा. इनमें दर्जनों मंदिर मदनपुरा, रेवड़ी तालाब और उससे सटे इलाकों में स्थित है. जहां पहले प्राचीन काशी बसती थी, लेकिन जैसे-जैसे इन इलाकों से हिंदुओ का पलायन होता गया. यह इलाके मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में तब्दील होते गए. वहां विराजे देव स्थानों पर ताला लगता गया.

सार्वजनिक स्थान पर है मंदिर

अजय शर्मा ने बताया कि मदनपुरा में विराजे सिद्धेश्वर महादेव का मंदिर किसी के निजी प्रॉपर्टी नहीं है. वह मंदिर सार्वजनिक स्थान पर है. इसलिए वहां ताला तोड़ पूजा पाठ शुरू होना चाहिए. उन्होंने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि रविवार तक प्रशासन यदि उस जगह पर पूजा-पाठ दोबारा से शुरू नहीं कराता है, तो सोमवार से वो खुद वहां पूजा-पाठ शुरू करेंगे.

1932 में ताज मोहम्मद को बेचा मकान

जानकारी के अनुसार मदनपुरा के जिस मकान के आगे सिद्धेश्वर महादेव का यह मंदिर है. वह मकान राजा महेंद्र रंजन रॉय के नाम पर था, जिसे 1932 में ताज मोहम्मद को बेचा गया. हालांकि उस रजिस्ट्री में भी कहीं पर भी मंदिर का कोई जिक्र नहीं है.

Tags: Local18, Religion 18, UP news, Varanasi news

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment