Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

IND vs AUS: डेब्यू करने से पहले 19 साल के बैटर को पैट कमिंस की सलाह, कहा- ज्यादा मत…

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने की चुनौतियों को अच्छी तरह से समझते हैं और इसलिए उन्होंने 19 साल के बल्लेबाज सैम कोंस्टास को ज्यादा नहीं सोचने और अपने खेल का पूरा आनंद लेने की सलाह दी है. घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में जगह बनाने वाले कोंस्टास का भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करना तय है.

कमिंस से पूछा गया कि जब उन्होंने18 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था तो वह कैसा महसूस कर रहे थे तो उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कुछ समय तो यह सोचने में बिताया कि मैं यहां क्यों और कैसे हूं और यह सब कुछ इतनी जल्दी कैसे हो गया. मुझे याद है कि मैं काफी उत्साहित था और मुझे लगता है कि सैमी कोंस्टास के लिए यह सप्ताह ऐसा ही होने वाला है.आप खेल में बने रहना चाहते हैं तो आपको खेल पूरा आनंद लेना होता है और ज्यादा नहीं सोचना होता है. सैमी को भी मेरा यही संदेश है. मैं सच में 18 साल की उम्र में ऐसा ही महसूस कर रहा था.”

विराट कोहली और ऋषभ पंत अभी तक भले ही कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम उनका पूरा सम्मान करती है और कमिंस का मानना है कि बाकी बचे दो टेस्ट मैच में ये खिलाड़ी उनके सामने चुनौती पेश कर सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और इसमें कोई संदेह नहीं कि वे किसी मुकाम पर हमारे लिए चुनौती पेश कर सकते हैं.’’

कमिंस से पूछा गया कि क्या भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की खराब फॉर्म का ऑस्ट्रेलिया को फायदा मिलेगा तो उन्होंने अजिंक्य रहाणे के मेलबर्न लगाए गए शतक को याद किया. उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा कहना बहुत मुश्किल है. मुझे याद है कि कुछ साल पहले रहाणे ने यहां शतक जमाया था. बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच हमेशा रोमांचक होता था. पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ भी मैच शानदार रहा था.’’

FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 20:07 IST

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment