Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Paresh Rawal Tweet On Hera Pheri: ‘हेरा फेरी 3’ से बाहर होने के बाद परेश रावल का नक नया ट्वीट सामने आया है. फैंस ट्वीट पढ़ने के बाद पीआर स्टंट की ओर इशारा कर रहे हैं. लोग सोच रहे हैं कि क्या परेश रावल अभी भी फि…और पढ़ें

‘हेरा फेरी 3’ में परेश रावल की वापसी? बाबू भैया के नए ट्वीट ने दिए संकेत, उलझन में पड़े फैंस

परेश रावल ‘हेरा फेरी 3’ का प्रोमो वीडियो शूट कर चुके थे.

हाइलाइट्स

  • परेश रावल के नए ट्वीट से फैंस उलझन में हैं.
  • फैंस सोच रहे हैं कि क्या परेश रावल ‘हेरा फेरी 3’ में वापस आएंगे.
  • कुछ लोग इसे पीआर स्टंट मान रहे हैं.

नई दिल्ली: एक्टर परेश रावल ने जब ‘हेरा फेरी 3’ से बाहर होने का ऐलान किया, तो उनके कोस्टार अक्षय कुमार-सुनील शेट्टी, निर्देशक प्रियदर्शन ने हैरानी जताई, जबकि फैंस का दिल टूट गया. कई नेटिजेंस ने परेश रावल से अपने फैसले पर दोबारा सोचने का अनुरोध किया, क्योंकि फिल्म प्रेमियों के लिए ‘हेरा फेरी’ फ्रेंचाइजी की कल्पना उनके बिना करना मुश्किल है. उन्होंने अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और अक्षय-सुनील उर्फ राजू-श्याम के साथ शानदार केमिस्ट्री से हमारे दिलों में जगह बनाई. खैर, परेश रावल के ताजा ट्वीट ने अब नेटिजेंस को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या वह अभी भी फिल्म का हिस्सा हैं.

एक्टर परेश रावल से आज 9 जून की सुबह एक फैन ने अनुरोध करते हुए कहा, ‘सर प्लीज एक बार फिर से ‘हेरा फेरी’ फिल्म में शामिल होने के बारे में सोचें. आप इस फिल्म के हीरो हैं.’ इस मैसेज का जवाब देते हुए परेश रावल ने ट्वीट किया, ‘नहीं… ‘हेरा फेरी’ में तीन हीरो हैं.’ इस ट्वीट ने लोगों को उलझन में डाल दिया है. फैंस सोच रहे हैं कि क्या बाबू भैया वापस आ गए हैं. उन्होंने ‘तीन’ हीरो का जिक्र किया. वहीं, कुछ लोग अनुमान लगा रहे हैं कि परेश का बाहर होना शायद सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट था, ताकि ‘हेरा फेरी 3’ पर सबकी नजरें बनी रहें. यह एक दूर की कौड़ी लगती है, लेकिन नेटिजेंस को यकीन है.

(फोटो साभार: reddit/X)

पीआर स्टंट के मिल रहे संकेत
परेश के ट्वीट के तुरंत बाद नेटिजेंस अपनी राय देने लगे. एक फैन ने कहा, ‘अगर यह एक स्टंट है, तो यह काम करेगा. मैं अपने तीन फिल्मी फादर्स के अलग होने का ख्याल बर्दाश्त नहीं कर सकता.’ दूसरे यूजर ने उलझन जाते हुए कहा, ‘3? इस समय यह बताना मुश्किल है कि यह सच है या सिर्फ पीआर.’ एक और यूजर ने लिखा था, ‘लोल यह यू-टर्न मुझे लगता है कि यही प्लॉट है. ‘हेरा फेरी 3′ शायद मॉडर्न समय पर आधारित होगी, इसलिए श्याम और राजू शायद बाबूराव पर पैसे के लिए मुकदमा करेंगे. याद है 25 करोड़ के लिए अक्षय ने उस पर मुकदमा किया था? क्या यह कुछ याद दिलाता है? 25 दिन में पैसे डबल. मुझे लगता है, प्लॉट में बाबूराव को बदनाम करने के लिए वे सोशल मीडिया पर एक सेगमेंट में लड़ाई करेंगे. यह पीआर स्टंट है, जो फिल्म का प्लॉट भी हो सकता है.’ कुछ वक्त बाद साफ हो जाएगा कि यह पीआर स्टंट है या सिर्फ बस इंतजार करना होगा और देखना होगा कि आगे क्या होता है!

authorimg

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

homeentertainment

‘हेरा फेरी 3’ में परेश रावल की वापसी? बाबू भैया के नए ट्वीट ने दिए संकेत

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment