Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

गुरुग्राम. दिल्‍ली और आसपास के शहरों में सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम रहते हैं. पुसि के साथ ही अन्‍य एजेंसियां भी चौबीसों घंटे एक्टिव रहती हैं. इसके बावजूद कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जिससे आमलोगों के साथ ही पुलिस प्रशासन भी हैरान रह जाती है. हरियाणा के गुरुग्राम में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. एक महिला ब्‍यूटी पार्लर में वैक्सिंग कराने गई थी. सबकुछ निटपाने के बाद वह मैनीक्‍योर करवाने लगीं. इस दौरान उन्‍हें आभास हुआ कि उनकी 15 लाख की हीरे की अंगूठी तो वैक्सिंग रूम में ही बिस्‍तर पर छूट गई. अंगूठी की तलाश में जब वह अंदर गईं तो वहां कुछ नहीं था. ब्‍यूटी पार्लर के स्‍टाफ ने भी अंगूठी के बारे में कुछ नहीं बताया. इसके बाद पुलिस में इसकी शिकायत दी गई.

गुरुग्राम के एक ब्यूटी पार्लर में वैक्सिंग कराने पहुंची महिला की 15 लाख रुपये की हीरे की अंगूठी कथित तौर पर चोरी हो गई. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि गोल्ड कोर्स रोड स्थित डीएलएफ मैगनोलियाज में रहने वाली शिकायतकर्ता गुंजन बत्रा ने आरोप लगाया कि उसने वैक्सिंग के दौरान अपनी अंगूठी निकाल दी थी और बाद में उसे गायब पाया. शिकायत में बत्रा ने कहा कि बुधवार को वैक्सिंग के लिए वह क्रॉस प्वाइंट मॉल स्थित लुक्स पार्लर गई थी, जहां रंजना नामक कर्मी ने वैक्सिंग की थी.

सुहागरात पर दुल्‍हन ने सारी हदें कर दी पार, दूल्‍हे राजा सेज पर ही हो गए बेहोश, सुबह जागे तो बीवी…

बिस्‍तर पर रखी थी अंगूठी
गुंजन बत्रा ने दावा किया कि वैक्सिंग रूम में उसने अंगूठी उतारकर बिस्तर पर रख दी थी. उन्‍होंने आगे बताया कि वह वैक्सिंग कराने के बाद वहां से निकलकर अपने बालों को रंगवाने के लिए हॉल में आ गई. शिकायत के मुताबिक, बाद में बत्रा जब मैनीक्योर करवाने गई और उसे पता चला कि उसकी अंगूठी वैक्सिंग रूम में रह गई है. वह तत्‍काल वापस वैक्सिंग रूम गई, लेकिन वहां से अंगूठी गायब थी.

CCTV कैमरे फुटेज की जांच
शिकायत के अनुसार, पार्लर के कर्मचारियों ने अंगूठी के बारे में कोई जानकारी न होने की बात कही. इसके चलते गुंजन बत्रा को पुलिस से संपर्क करना पड़ा. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि सेक्टर-29 पुलिस थाने में गुरुवार को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि ब्‍यूटी पार्लर के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और मामले की तफ्तीश जारी है.

Tags: Crime News, Delhi news, Gurugram news

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment