[ad_1]
नई दिल्लीः संजय कपूर से शादी से पहले करिश्मा कपूर की सगाई 2002 में अभिषेक बच्चन से हुई थी, बच्चन परिवार की बहू बनने वाली थीं. लेकिन उनकी ये सगाई कुछ ही महीनों बाद टूट गई. साल 2003 में करिश्मा ने दिल्ली के उद्योगपति संजय कपूर से शादी कर ली. हालांकि, यह शादी समय की कसौटी पर खरी नहीं उतरी और एक कड़वी और लंबी कानूनी लड़ाई में समाप्त हो गई.
भले ही कपल दो बच्चों के माता-पिता थे लेकिन 2016 में उनका तलाक फाइनल हो गया, जो गंभीर आरोपों के कारण मीडिया में चर्चा का विषय बन गया. करिश्मा ने संजय पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया, जबकि संजय ने आरोप लगाया कि उसने केवल पैसों के लिए उससे शादी की थी. करिश्मा के पिता, दिग्गज अभिनेता रणधीर कपूर हमेशा से इस शादी को लेकर अपनी असहमति के बारे में मुखर रहे हैं. साल 2016 में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू में रणधीर ने संजय पर निशाना साधते हुए कहा, ‘संजय एक थर्ड क्लास आदमी है… हर कोई हमारी साख जानता है..हम कपूर हैं. हमें किसी के पैसे के पीछे भागने की जरूरत नहीं है. हमें न केवल पैसे मिले हैं, बल्कि हमारा हुनर हमें जीवन भर सहारा दे सकता है.’
संजय ने नहीं की करिश्मा की परवाह
रणधीर ने आगे कहा कि उन्होंने शुरू से ही इस शादी का विरोध किया था, उन्होंने कहा, ‘मैं कभी नहीं चाहता था कि करिश्मा उससे शादी करे. उसने कभी अपनी पत्नी की परवाह नहीं की. वो उससे बेवफाई करता रहा है और दूसरी महिला के साथ रह रहा है. पूरी दिल्ली जानती है कि वो कैसा है…मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहूंगा.’
दुनिया के अमीरों में दर्ज संजय का नाम
फोर्ब्स के अनुसार, 12 जून, 2025 को अपनी मौत के समय संजय कपूर की अनुमानित कुल संपत्ति $1.2 बिलियन (लगभग 10,300 करोड़ रुपये) थी. वो 2022 में दुनिया के अरबपतियों में से एक बन गए थे. गुरुग्राम में मुख्यालय वाली उनकी कंपनी सोना कॉमस्टार की 12 विनिर्माण इकाइयां (manufacturing units) हैं और भारत, चीन, मैक्सिको, सर्बिया और अमेरिका में 5,000 से अधिक लोग इसमें काम करते हैं. वैश्विक इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बूम के कारण कंपनी ने बढ़ोत्तरी देखी गई.
तलाक के बाद करिश्मा को मिली थी ये संपत्तियां
2015 में अपने पिता डॉ सुरिंदर कपूर की मृत्यु के बाद संजय ने कंपनी की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली थी. कई वर्षों की उथल-पुथल के बाद, करिश्मा और संजय आखिरकार 2016 में तलाक के समझौते पर पहुंचे थे. डीएनए के अनुसार, संजय ने करिश्मा को गुजारा भत्ता के रूप में 70 करोड़ रुपये दिए. एएनआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने अपने दो बच्चों के लिए बॉन्ड में 14 करोड़ रुपये का इनवेस्ट भी किया, जिससे उन्हें सालाना 10 लाख रुपये ब्याज मिलता है. इसके अतिरिक्त, उन्होंने अपने पिता के स्वामित्व वाले एक घर का मालिकाना हक भी करिश्मा को ट्रांसफर कर दिया.
[ad_2]
Source link