Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

गोंडा की रूबी के हाथों में ऐसा हुनर आप भी देख रह जाएंगे दंग

गोंडा. तूने देखा नहीं मेरे हौसलों में कितनी जान है. तू देख, बस देख, मेरे हौसलों में कितनी ऊंची उड़ान है. कुछ ऐसे ही हौसलों से युक्त हैं गोंडा जिले के वजीरगंज कस्बे की रूबी कौशल. ऐसी महिला जो रिजेक्ट सामानों से पेंटिंग और टेडी बेयर तैयार कर लोगों को हैरान कर रही हैं. लोकल 18 ने रूबी कौशल से उनकी कला यात्रा के बारे में बात की.

रूबी बताती हैं कि वे कई तरह की पेंटिंग और टेडी बेयर तैयार करके बाजारों में बेचती हैं. इससे उनकी ठीक-ठाक इनकम हो रही है. रूबी अपना हुनर दूसरों को भी सिखा रही हैं. यानी वे दूसरों को इस कला की ट्रेनिंग भी देती हैं.

फैमिली का कितना रहा सपोर्ट

रूबी बताती है कि इस बिजनेस को शुरू करने में मेरी फैमिली खासकर मेरे पति का सबसे ज्यादा सपोर्ट रहा. वह कहती हैं कि एक पेंटिंग तैयार करने के लिए उन्हें एक दिन लगता है.

खुद कहां से सीखा

दूसरों को ट्रेनिंग देने वाली रूबी बताती हैं कि उन्होंने इस कला का कहीं से कोई प्रशिक्षण नहीं लिया है. वह अपने हुनर को भगवान का वरदान बताती हैं और कहती हैं कि जो उन्हें मिला है उसे वे दूसरे लोगों तक पहुंचा रही हैं.

कैसे आया इस बिजनेस का आइडिया

रूबी बताती हैं कि घर की स्थिति ठीक न होने के कारण उनके दिमाग में आया कि क्यों न कुछ किया जाए. मेरे हाथों में हुनर था, जिसे मैंने बिजनेस में बदल दिया. रूबी बताती हैं कि उनके यहां पांच बच्चों से प्रशिक्षण की शुरुआत हुई थी. इस समय 40 से 50 बच्चे ट्रेनिंग लेने आते हैं.

Tags: Gonda news, Local18

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment