[ad_1]
बहराइच: सर्दियों के दिनों में मुर्गी फार्म करने वाले लोगों को चूजों को सुरक्षित रखने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. जहां बहुत सारे चूजे सर्द में सरवाइव भी नहीं कर पाते हैं. इस कारण मर भी जाते हैं, लेकिन अब आप अपने चूजों को सर्दियों में भी बड़े आराम से बचा सकते हैं. ग्रामीण इलाकों में बहुत सारी जगह पर बत्ती, बिजली की सुविधा नहीं होती है.
ऐसे में वहां पर आप विशेष प्रकार की बनी हुई लोहे की भट्टी को लकड़ी का बुरादा डालकर बड़े आराम से जला सकते हैं, जिससे निकलने वाली आंच से मुर्गी फार्म में गर्माहट बनी रहती है. जहां चूजे भी सरवाइव कर लेते हैं. वहीं, एक दिन के खर्च की बात करें, तो इसमें मात्र 36 रुपए का बुरादा लगता है, जिससे पूरी रात बड़े आराम से कट जाती है. वहीं, अगर कीमत की बात करें तो 1200 से 1400 रुपए में यह भट्टी बड़े आराम से मिल जाती है.
इब्राहिम ने सीखा है खास भट्टी को बनाना
बहराइच शहर के रोडवेज बस स्टॉप के पीछे नाजिर पुरा मोहल्ले में इब्राहिम इस विशेष प्रकार की भट्टी को बनाने का काम करते हैं. बहराइच में सबसे पहले उन्होंने इस भट्टी को बनाने की शुरुआत की. जहां एक बार ये रोडवेज पर खड़े होकर चाय पी रहे थे. उस समय रोडवेज बस से कुछ भट्टी बहराइच मंगवाई गई थी. तब इन्होंने भट्टी मालिक से कहा कि क्या वह इसको देख सकते हैं. उन्होंने कहा हां क्यों नहीं और फिर इन्होंने देखते ही देखते उसकी नाप ले ली,और वहां से आने के बाद इन्होंने पहली बार 3 भट्टी बनाकर कंप्लीट की, जिनको इन्होंने 1200 रुपए में सेल किया.
फिर धीरे-धीरे इब्राहिम के यहां भट्टी के खरीदारों की डिमांड की लाइन लग गई. इन्होंने अब तक करीब 300 भट्टियां बनाकर बेच दी है. हालांकि अब बहराइच में बहुत सारे लोग इस विशेष प्रकार की भट्टी को बनाने का काम करते हैं, लेकिन फिर भी इब्राहिम हर सीजन लगभग 50 भट्टी बनाकर बड़े आराम से बेच देते हैं. जिससे इनको अच्छा मुनाफा होता है.
मुर्गी पालन के लिए है लाभदायक
यह भट्टी एक प्रकार से रूम हीटर का काम करती है, जिसको विशेष प्रकार से बनाया जाता है, जिस भट्टी में एक चिमनी लगी होती है, जिस चिमनी से धुआं बाहर निकलता है. इसके चारों तरफ अंदर के हिस्से में लकड़ी का बुरादा भरा जाता है, जो बुरादा पूरी रात सुलगता रहता है. इस तरह आस-पास गर्मी फैल जाती है. इस तरह चूजे गर्माहट में आराम से रह लेते हैं. अब तो चूजे लेने के लिए इंजीनियर जब मुर्गी फार्म पर विजिट करते हैं, अगर उनको या भट्टी नहीं दिखाई देती है,तो वह चूजे लेने की अनुमति नहीं देते हैं.
अगर आपके पास भट्टी है तो आपको सर्दियों में चूजे मिलेंगे. वहीं, अगर कीमत की बात की जाए तो 1200 से 1400 रुपए में यह भट्टी बड़े आराम से मिल जाती है. अगर आप बहराइच शहर में हैं. इस भट्टी को लेना चाहते हैं तो आपको बहराइच शहर के रोडवेज के पीछे युसूफ मिस्त्री के यहां आना पड़ेगा. जहां आपको इब्राहिम कारीगर बड़े आराम से मिल जाएंगे. जहां आप आकर इस भट्टी को बड़े आराम से ले सकते हैं.
Tags: Bahraich news, Local18, Poultry Farm, UP news
FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 06:37 IST
[ad_2]
Source link