Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

क्या अश्विन के बाद अब रोहित शर्मा की बारी? अगरकर ऑस्ट्रेलिया में मौजूद

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जा रहा है. रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत की जबकि सीरीज के दूसरे टेस्ट और तीसरे मुकाबले में वह मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने उतरे थे. बल्लेबाजी क्रम में बदालव के बाद भी भारतीय कप्तान का टेस्ट मैचों में खराब फॉर्म जारी रहा. रोहित शर्मा महज 5 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट हो गए. इस सीरीज में अब तक उन्होंने सिर्फ 19 रन बनाए हैं और अनुमान लगाया है कि रोहित शर्मा का टेस्ट करियर खत्म हो सकता है.

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर फिलहाल मेलबर्न में हैं और रोहित शर्मा से उनके टेस्ट क्रिकेट के भविष्य के बारे में बातचीत कर सकते हैं. भारतीय कप्तान ने पिछले 8 टेस्ट में 11.07 की औसत से सिर्फ 155 रन बनाए हैं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगर भारत 2025 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाता है तो सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच रोहित शर्मा का आखिरी टेस्ट मैच हो सकता है.

मिडिल ऑर्डर में असहज महसूस कर रहे थे रोहित शर्मा
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शर्मा दूसरे और तीसरे टेस्ट मैचों में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए असहज महसूस कर रहे थे. चौथे टेस्ट मैच में शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया जिससे रोहित शर्मा को ओपनिंग में जगह मिल सके. कप्तान ने यशस्वी के साथ पारी की शुरुआत की और केएल राहुल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे.

FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 07:22 IST

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment