[ad_1]
नई दिल्ली. भारत के लिए बॉक्सिंग डे टेस्ट का चौथा दिन मिला जुला रहा. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 474 रन के जवाब में भारत ने 369 रन बनाए और मेजबान टीम ने 105 रन की बढ़त बनाई. दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के एक वक्त 99 रन पर 6 विकेट गिरा दिए थे. टीम के पास ऑस्ट्रेलिया को सस्ते में आउट करने का मौका था लेकिन नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड ने आखिरी विकेट के लिए 55 रन की अटूट साझेदारी कर किए कराए पर पानी फेर दिया. अब आखिरी दिन भारत ऑस्ट्रेलिया की पारी जल्दी खत्म करना चाहेगा.
यशस्वी जायसवाल ने लगातार 2 कैच छोड़ ऑस्ट्रेलिया को सस्ते में आउट करने का मौका गंवा दिया. बुमराह और सिराज के शानदार गेंदबाजी के दम पर ऐसा लग रहा था की भारत ऑस्ट्रेलिया को छोटे स्कोर पर रोक लेगा. आखिर के 4 विकेट भारत के लिए सिरदर्दी हो गए और उन्होंने अभी तक 129 रन जोड़ चुके हैं. इन 4 विकेट बल्लेबाज पर नजर डाले तो लाबुशेन का कैच छोड़ कर उन्हें मौका दी. कप्तान पैट कमिंस ने भी शानदार बल्लेबाज़ी की और उन्होंने बहुमूल्य 41 रन बनाए. पैट कमिंस ने लाबुशेन के साथ मिलर 57 रन की शानदार पारी खेली.
आखिरी विकेट बनी सिरदर्द
ऑस्ट्रेलिया का 9वां विकेट पैट कमिंस के रूप में गिरा तो सबको लगा की टीम जल्दी आउट हो जाएगी और भारत को आसान लक्ष्य मिलेगा. नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 55 रन की साझेदारी कर डाली. दोनों अभी विकेट पर डटें हैं. लायन 54 बॉल खेलकर 41 रन बनाकर नॉट आउट हैं और बोलैंड 65 गेंद खेलकर 10 रन. दोनों के साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया का लीड 333 रन हो चुकी है. इस साझेदारी ने भारत को जीत से दूर कर दिया है.
FIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 14:05 IST
[ad_2]
Source link