[ad_1]
27 जुलाई को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सबसे बड़ी परीक्षा समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) होनी है. इसमें प्रदेश भर के हजारों छात्र शामिल होंगे. इस समय अधिकतर छात्र दिन- रात पढ़ाई में जुटे हुए हैं. लेकिन प्रयागराज के कई मोहल्ले, जैसे- छोटा बाघड़ा, सैलरी, राजापुर, कछारी रोड जैसे इलाकों में बिजली ने उन्हें परेशान कर रखा है.
छात्र ने दी प्रतिक्रिया
लोकल18 से बात करते हुए प्रतियोगी छात्र बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा, “हम गांव से बड़े सपने लेकर आए थे कि प्रयागराज में माहौल मिलेगा, पढ़ाई होगी. लेकिन जैसे-जैसे परीक्षा पास आ रही है, वैसे-वैसे बिजली की समस्या और बढ़ती जा रही है. थोड़ी सी बारिश में घंटों बिजली चली जाती है. रात में सो नहीं पाते और दिन में थकावट की वजह से पढ़ाई में मन नहीं लगता.”
छात्रों ने जताई नाराजगी
छात्रों का कहना है कि जब लाखों विद्यार्थी शहर में रहते हैं, तो बिजली जैसी मूलभूत सुविधा तो बेहतर होनी चाहिए. खासकर परीक्षा के समय प्रशासन को सतर्कता दिखानी चाहिए. इन इलाकों में वर्षों से प्रतियोगी रहते आए हैं, लेकिन बिजली की समस्या जस की तस बनी हुई है.
प्रशासन से की मांग
छात्रों की मांग है कि समीक्षा अधिकारी जैसी बड़ी परीक्षा से पहले कम से कम 15 दिन के लिए प्रभावित इलाकों में बिजली की कोई समस्या ना हो. वे चाहते हैं कि प्रयागराज प्रशासन और पावर कॉर्पोरेशन इस मुद्दे पर तुरंत ध्यान दे और विशेष व्यवस्था करें.
[ad_2]
Source link