Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

VIDEO: ट्विंकल खन्ना का ये वीडियो देख निकलेगी हंसी, अक्षय कुमार ने खुद बनाया

  • December 29, 2024, 23:20 IST
  • entertainment NEWS18HINDI

टिंकल खन्ना 29 दिसंबर को अपना 52वां बर्थडे मना रही हैं. इस मौके पर उनके पति और एक्टर अक्षय कुमार ने खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने ट्विंकल का एक अनदेखा वीडियो शेयर किया है. इसे उन्होंने मीम की तरह बनाया है. इसमें ट्विंकल की दो अलग-अलग जॉनर देखने को मिल रहे हैं. पहले में वो किताब पढ़ते दिख रही हैं, जबकि दूसरे में वो फनी अंदाज डांस कर रही हैं. अक्षय कुमार ने ट्विंकल को बर्थडे विश करते हुए लिखा,”टीना आप सिर्फ एक स्पोर्ट नहीं, बल्कि पूरा गेम हैं. मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है- कैसे हंसना है जब तक कि पेट में दर्द न हो (और इसका कारण लगभग हमेशा आप ही होती हैं), कैसे दिल से गाना है, जब रेडियो पर पसंदीदा गाना बजता है और कैसे डांस करना है सिर्फ इसलिए क्योंकि मन कर रहा है. सच में आपके जैसा कोई नहीं है.”

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment