[ad_1]
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल को मेलबर्न टेस्ट मैच की दूसरी पारी में थर्ड अंपायर ने आउट करार दिया. बांग्लादेश के अंपायर शर्फुद्दौला द्वारा जिस तरह से आउट दिया गया उसके बाद हंगामा मचा हुआ है. बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस फैसले का खुलकर विरोध किया है. उन्होंने थर्ड अंपायर को चेतावनी देते हुए उनको ध्यान देने की बात कही और इस फैसले को गलत ठहराया.
यशस्वी जायसवाल को बॉक्सिंग डे टेस्ट की दूसरी पारी में 84 रन के स्कोर पर आउट होकर वापस लौटना पड़ा. पैट कमिंस की बॉल पर विकेट के पीछे उनको एलेक्स कैरी ने लपका और जोरदार अपील की. फील्ड अंपायर ने इसे नकार दिया और कप्तान ने रिव्यू लिया. थर्ड अंपायर ने यशस्वी के शॉट को बार बार देखा और उनको आउट करार दिया. हालांकि आवाज पकड़ने वाली मशीन स्नीको मीटर में किसी तरह की कोई हलचल नहीं हुई थी.
Yashaswi jayaswal was clearly not out. Third umpire should have taken note of what technology was suggesting. While over ruling field umpire third umpire should have solid reasons . @BCCI @ICC @ybj_19
— Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) December 30, 2024
[ad_2]
Source link