[ad_1]
Shimla Tourist Place: सर्दियों के मौसम में अगर एडवेन्चर का मजा लेना है तो शिमला जाने की तैयारी कर लें.शिमला का ऐतिहासिक आइस स्केटिंग रिंक, जो एशिया का सबसे पुराना प्राकृतिक आइस स्केटिंग रिंक है, इस सर्दी में एक बार फिर से खोल दिया गया है. यह रिंक 1920 में स्थापित किया गया था, जो यहां के लक्कड़ बाजार के पास स्थित है. ये जगह न केवल स्थानीय लोगों बल्कि पर्यटकों के लिए भी सर्दियों के मौसम में प्रमुख आकर्षण का सेंटर है. इस बार, ठंडे और साफ मौसम की वजह से इसे जल्दी खोला गया है, जिससे स्केटिंग प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
शिमला आइस स्केटिंग क्लब ने सफल परीक्षण के बाद इसे आधिकारिक तौर पर चालू किया है. यह रिंक पूरी तरह से प्राकृतिक स्थितियों पर निर्भर करता है, जहां बर्फ बनने के लिए साफ और ठंडी रातें जरूरी होती हैं. इस सीजन में क्लब ने सुबह के साथ-साथ शाम की स्केटिंग सीजन को भी शुरू करने की योजना बनाई है, जो इसे और रोमांचक बना रहा है.
टूरिस्ट एक्टिविटी का प्रमुख केंद्र
यह रिंक शिमला की सांस्कृतिक धरोहर और टूरिस्ट एक्टिविटी का प्रमुख केंद्र है. यहां हर साल क्रिसमस और न्यू ईयर कार्निवल जैसे खास आयोजन होते हैं. हालांकि, इसे संरक्षित रखने के लिए जलवायु परिवर्तन और पास में हो रहे कंस्ट्रक्शन से चुनौतियां भी हैं, लेकिन क्लब और स्थानीय लोग इसके भविष्य को लेकर बेखौफ हैं, क्योंकि उनका मानना है कि हर व्यक्ति इसकी रखवाली करने में नहीं चुकेगा.
शिमला में घूमने लायक क्या है?
पहाड़ों की रानी के रूप में कहलाने वाला शिमला प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक स्थलों से भरपूर एक लोकप्रिय हिल स्टेशन है.यहां सबसे फेमस स्पॉट में मॉल रोड शामिल है, जो खरीदारी, खाने-पीने और घूमने का केंद्र है. इसके पास स्थित रिज मैदान से पहाड़ों का शानदार नजारा दिखता है. शिमला का जाखू मंदिर, भगवान हनुमान को समर्पित, सबसे ऊंचाई पर स्थित धार्मिक स्थल है और यहां से पूरे शहर को देखा जा सकता है. शिमला से कुछ किलोमीटर दूर स्थित कुफरी, सर्दियों में बर्फबारी और एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए प्रसिद्ध है. इसके अलावा लक्कड़ बाजार से लकड़ी के सुंदर हैंडमेड शिल्प खरीद सकते हैं.
Tags: Shimla News, Travel
FIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 19:05 IST
[ad_2]
Source link