Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Malaria Vaccine by ICMR: इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च आईसीएआर मलेरिया की देसी वैक्सीन बना रही है जिससे मलेरिया का अगले कुछ सालों में खात्मा किया जा सकेगा.

Malaria Vaccine Developing by ICMR: मलेरिया बीमारी का द एंड नजदीक, ICMR बना रही है मल्टी स्टेज वाली वैक्सीनमलेरिया वैक्सीन.

हाइलाइट्स

  • ICMR ने मलेरिया वैक्सीन AdFalciVax विकसित की, इसका प्री-क्लीनिकल ट्रायल हो गया.
  • यह वैक्सीन मलेरिया परजीवी के दो चरणों को निशाना बनाती है यानी मलेरिया का अंत होग
  • AdFalciVax का उद्देश्य मलेरिया से बचाव करना है और संक्रमण को रोकना है.
Malaria Vaccine by ICMR: भारत मलेरिया का नया मलेरिया का टीका विकसित कर रहा है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) अपने शोध से इस वैक्सीन को तैयार किया है. इस वैक्सीन का नाम AdFalciVax है. यह मलेरिया परजीवी के दो चरणों में निशाना बनाता है. प्री क्लीनिकल ट्रायल में इसका शानदार परिणाम आया है. यह टीका संक्रमण को रोक सकता है और प्रसार को कम कर सकता है. ICMR इस तकनीक को निर्माताओं को लाइसेंस देने की योजना बना रहा है. यानी मलेरिया वैक्सीन को बड़े पैमाने पर बनाने के लिए इस कंपनियों को देने की योजना बना रहा है. इसका उद्देश्य इस टीके को बड़े पैमाने पर उपलब्ध कराना है.

दुनिया का सबसे उन्नत टीका
इकोनोमिक टाइम्स के मुताबिक भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने इसके लिए अपने क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केंद्र, भुवनेश्वर और राष्ट्रीय मलेरिया अनुसंधान संस्थान के माध्यम से जैव प्रौद्योगिकी विभाग-राष्ट्रीय प्रतिरक्षा संस्थान (DBT-NII) के साथ साझेदारी की है. एडफाल्सीवेक्स AdFalciVax पहला स्वदेशी मलेरिया टीका है जिसे विशेष रूप से प्लाज्मोडियम फाल्सीपेरम के दो महत्वपूर्ण चरणों को लक्ष्य बनाकर तैयार किया गया है. यह परजीवी मलेरिया के सबसे जानलेवा रूप का कारण बनता है. यह टीका मनुष्यों को संक्रमण से बचाने और समुदाय में मच्छर जनित संक्रमण के प्रसार को कम करने के लिए बनाया गया है.यह दुनिया का सबसे उन्नत और परिष्कृत मलेरिया टीका होगा.
मलेरिया वैक्सीन की खासियत
आईसीएमआर ने जो वैक्सीन बनाई है वह परजीवी के दो कमजोर चरणों को लक्ष्य कर व्यापक सुरक्षा देगा. इसमें प्रतिरक्षा तंत्र से बच निकलने की गुंजाइश नहीं होगी. यह लंबे समय तक बेहतर प्रतिरक्षा प्रदान करने की संभावना को बढ़ाएगा. इस वैक्सीन को स्टोर करना भी आसान है. यह नौ महीने तक सामान्य तापमान पर कहीं भी स्टोर रखा जा सकेगा. इस वैक्सीन को Lactococcus lactis में उत्पादित किया गया है. इसका उद्देश्य न केवल व्यक्तिगत मानव को सुरक्षा देना है बल्कि कम्युनिटी लेवल पर भी इंफेक्शन के दुश्चक्र को कम करना है. यह दुनिया के सबसे उन्नत मलेरिया टीकों में से एक माना जा रहा है, जिसे परजीवी के दो प्रमुख चरणों को ध्यान में रखते हुए तार्किक रूप से डिजाइन किया गया है. यह टीका एंटीजनिक घटकों के बीच एक स्थिर और कार्यशील पुनः संयोजित रासायनिक संयोजन (chimaera) है, जो दोहरी सुरक्षा प्रदान करता है. ICMR इस टीके की तकनीक को पात्र संस्थानों और निर्माताओं को लाइसेंस देने की योजना बना रहा है ताकि इसका आगे विकास, निर्माण और व्यावसायीकरण किया जा सके. इस रणनीति का उद्देश्य इस टीके को अधिक लोगों तक पहुंचाना और जन स्वास्थ्य लाभ को अधिकतम करना है.

कब मिलेगी यह वैक्सीन
AdFalciVax का विकास मेक इन इंडिया मिशन को पूरा करेगा और यह संक्रमण को रोककर और समुदाय स्तर पर प्रसार को कम करके मलेरिया उन्मूलन में अहम योगदान देगा. यह जानकारी केवल जागरुकता के उद्देश्य से दी गई है. यह टीका अभी शोध और विकास के प्रारंभिक चरण में है और फिलहाल किसी भी चिकित्सीय उपयोग या व्यावसायिक उपलब्धता के लिए तैयार नहीं है. अभी इसका क्लीनिकल ट्रायल बाकी है, क्लीनिकल ट्रायल के बाद इसे कंपनियां बनाएगी और फिर लोगों में दिया जाएगा. इसके लिए अभी इंतजार करना होगा.

LAKSHMI NARAYAN

Excelled with colors in media industry, enriched more than 18 years of professional experience. L. Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. He professed his contribution in the…और पढ़ें

Excelled with colors in media industry, enriched more than 18 years of professional experience. L. Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. He professed his contribution in the… और पढ़ें

homelifestyle

Malaria Vaccine Developing by ICMR: मलेरिया बीमारी का द एंड नजदीक

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment