[ad_1]
Last Updated:
Baazigar Movie changes: साल 1993 में आई शाहरुख खान, काजोल और शिल्पा शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाजीगर’ को लोग आज भी भूल नहीं पाए हैं. लेकिन क्या आप जानतें कि फिल्म की रिलीज से पहले इस पूरी फिल्म की स्क्रिप्ट म…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- थ्रिलर फिल्म को लोग आज भी करते हैं पसंद.
- नए नवेले एक्टर ने रिस्क लेकर निभाया था लीड रोल.
- रिलीज से पहले स्क्रिप्ट में किया गया था बड़ा बदलाव.
शाहरुख खान की फिल्म बाजीगर अपने वक्त की सबसे बोल्ड और ट्रेंड तोड़ने वाली फिल्मों में से एक थी. जब ज्यादातर हीरो बड़े पर्दे पर मसीहा जैसी छवि दिखाने में जुटे थे, तब शाहरुख ने इस फिल्म में एक साइको किलर का रोल निभाकर सबको चौंका दिया.. हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर्स अब्बास-मस्तान ने इस आइकॉनिक फिल्म को लेकर कुछ बड़े खुलासे किए हैं.
शिल्पा शेट्टी नहीं शाहरुख की होती मौत
बाजीगर अपने समय की बड़ी हिट साबित हुई थी. इस फिल्म में शाहरुख ने करियर के शुरुआती दौर में ही विलेन का किरदार निभाने का रिस्क उठाया था, हालांकि बेहद कम बजट 2 करोड़ में बनी इस फिल्म ने उस वक्त 14 करोड़ों का कलेक्शन किया था. हाल ही मेंअब्बास-मस्तान ने बताया कि फिल्म की शुरुआती स्क्रिप्ट बिल्कुल अलग थी. उस वर्जन में तो काजोल के किरदार को शाहरुख को मारने वाली थी. उस दौर के लिए बिल्कुल नया कॉन्सेप्ट था. हमें शाहरुख को निगेटिव नहीं दिखाना था, बल्कि अपने लिए न्याय लेने वाला हीरो दिखाना था.
फिल्म ने धांसू कमाई की थी
फिल्म में पहले साइको नहीं, नेगेटिव था शाहरुख का रोल
बता दें कि फिल्म की कहानी शाहरुख के किरदार अजय शर्मा की है, जो बिज़नेसमैन मदन चोपड़ा से बदला लेने के लिए उसकी बेटियों को फंसाता है, एक को मारता है, और दूसरी से सच्चा प्यार कर बैठता है। अंत में उसकी मौत एक हिंसक टकराव में हो जाती है.
[ad_2]
Source link