[ad_1]
Last Updated:
UP News: अगर आप उत्तर प्रदेश की खबरों को पढ़ने में रुचि रखते हैं तो आपके लिए न्यूज 18 हिंदी बिल्कुल सही जगह है. यहां आपको यूपी की तमाम घटनाओं से जुड़े अपडेट लगातार मिलते रहेंगे तो इसलिए आप हमारे इस लाइव कॉपी के…और पढ़ें

बिजली संकट, निजीकरण और यूरिया की किल्लत के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सोमवार को बताया कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. यह प्रदर्शन प्रदेश में बढ़ती बिजली कटौती, निजीकरण की नीतियों और किसानों को हो रही यूरिया खाद की भारी किल्लत के खिलाफ किया जा रहा है. पार्टी कार्यकर्ता सभी जिला, तहसील और ब्लॉक मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेंगे. इसके साथ ही कांग्रेस ने आगामी पंचायत चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान किया है. पार्टी इसे 2027 के विधानसभा चुनाव का आगाज़ मान रही है. संगठन सृजन को लेकर कांग्रेस ने एड़ी-चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है. कार्यकर्ताओं को एकजुटता और सक्रियता का पाठ पढ़ाया जा रहा है और बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने की रणनीति अपनाई जा रही है.
झांसी में सरकारी टीचर ने खुद को जीएसटी इंस्पेक्टर बताकर इंजीनियर से शादी कर ली. दोनों की मैरिज एप पर मुलाकात हुई थी. शादी की बात आगे बढ़ी तो टीचर ने जीएसटी इंस्पेक्टर होने के फर्जी सबूत दे दिए. धूमधाम से शादी हुई. कुछ महीने बाद पता चला कि पति जीएसटी इंस्पेक्टर नहीं, बल्कि सरकारी टीचर है. आरोप है कि शादी के बाद दहेज के लिए मारपीट कर प्रताड़ित किया गया. इंजीनियर पत्नी ने 18 जुलाई को सीपरी थाने में पति समेत अन्य ससुरालजनों पर धोखाधड़ी, दहेज उत्पीड़ित समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है. पुलिस पति को तलाश रही है.
[ad_2]
Source link