[ad_1]
Last Updated:
मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स-ऑफिस पर धूम मचा रखी है. चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स-ऑफिस पर महज 4 दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

‘सैयारा’ ने बॉक्स-ऑफिस पर शानदार शुरुआत की. अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म की कमाई ने सभी को हैरान कर दिया है. नए नवेले स्टार्स की फिल्म के प्रदर्शन से इंडस्ट्री हैरान है. ये फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म छावा को टक्कर दे सकती है. (Image: Instagram)

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा की सोशल मीडिया पर खूब धूम है. चारों तरफ इसी फिल्म की बात हो रही है. फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी की भी जमकर तारीफ हो रही है. सैयारा के गानों पर भी जमकर रील बनाए जा रहे हैं. (Image: Instagram)

बता दें कि ‘सैयारा’, ‘एक विलेन’ और ‘आशिकी 2’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर डायरेक्टर मोहित सूरी के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग बनी है. ‘एक विलेन’ ने 16.70 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी और आशिकी 2 ने 6.10 करोड़ के साथ शुरुआत की थी. (Image: Instagram)

फिल्म ‘सैयारा’ ने 21 करोड़ के कलेक्शन के साथ शानदार ओपनिंग करते हुए अबतक 109 करोड़ की झामफाड़ कमाई कर ली है. किसी भी डेब्यू एक्टर की फिल्म के लिए 109 करोड़ का कलेक्शन दर्ज करना बड़ी बात माना जाता है. (Image: Instagram)

बॉक्स-ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई के बाद अब मोहित सूरी की ये फिल्म जल्द ही ओटीटी पर दस्तक दे सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेटफ्लिक्स ने सैयारा के डिजिटल राइट्स खरीद लिए हैं. (Image: Instagram)

हालांकि अभी तक फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई कंफर्म खबर नहीं है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘सैयारा’ अधिकतर बॉलीवुड फिल्मों की तरह ही थिएटर रिलीज के 2 महीने के अंदर ओटीटी पर रिलीज हो सकती है. (Image: Instagram)

मोहित सूरी की फिल्म सैयारा की बात करें, तो सोशल मीडिया पर इस फिल्म को कोरियन फिल्म से कॉफी करने के आरोप लग रहे हैं. नेटिजेंस का दावा है कि डायरेक्टर मोहित सूरी ने सैयारा को कोरियन मूवी ए मोमेंट टू रिमेंबर से कॉपी किया है.(Image: Instagram)

बता दें, ये पहला मौका नहीं है जब की फिल्मों पर कोरियन फिल्मों की रीमेक और कॉपी के आरोप लगे हैं. इससे पहले भी कई फिल्मों पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कोरियन फिल्मों की कॉफी के आरोप लगाए हैं.
[ad_2]
Source link