Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

मोहित सूरी की फिल्म ‘आशिकी 2’ में नजर आ चुकीं श्रद्धा कपूर ने 4 दिन में सौ करोड़ कमा चुकीं फिल्म ‘सैयारा’ की दिल खोलकर तारीफ की है. फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा की केमिस्ट्री लोगों का दिल जीत रही है. अब श…और पढ़ें

‘5 बार फिल्म देखूंगी’,  ‘सैयारा’ की मुरीद हो गईं श्रद्धा कपूर, बोलीं -‘इससे आशिकी हो गई’ फिल्म जीत रही दिल

हाइलाइट्स

  • सैयारा की मुरीद हुई श्रद्धा कपूर.
  • श्रद्धा कपूर ने फिल्म पर लुटाया प्यार.
  • फिल्म ने 4 दिन में कमा लिए सौ करोड़.
नई दिल्ली. ‘आशिकी 2’ से सबके दिलों में जगह बनाने वाली श्रद्धा कपूर को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सैयारा इतनी पसंद आई कि उन्होंने सोशल मीडिया पर खुलकर अपना प्यार जाहिर कर दिया है. श्रद्धा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा है, ‘सैयारा से आशिकी हो गई’.

मोहित सूरी की ‘सैयारा’ में अहान पांडे और अनीत पड्डा लीड रोल में नजर आ रहे हैं. डेब्यू करते ही दोनों ने तहलका मचा दिया है. फिल्म ने ओपनिंग डे से ही बॉक्स ऑफिस पर जलवा दिखा दिया था. अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म सैयारा 4 दिन में ही सौ करोड़ पार पहुंच गई हैं. हर तरफ इसस फिल्म की तारीफ हो रही है. अब तो श्रद्धा कपूर भी फिल्म की फैन हो गई है.

सोशल मीडिया खूब हो रही चर्चा
फिल्म सैयारा में अहान पांडे एक स्ट्रगलिंग म्यूजिशियन कृष कपूर की भूमिका में हैं. वहीं अनीत पड्डा ने वाणी बत्रा का किरदार निभाया है, जो एक यंग राइटर है और अल्जाइमर की बीमारी से जूझ रही है. फिल्म की कहानी प्यार और यादों के इर्द-गिर्द घूमती है.फिल्म का म्यूजिक मिथुन, तनिष्क बागची, सचेत-परंपरा, विशाल मिश्रा, फहीम अब्दुल्ला और अर्सलान निजामी ने तैयार किया है.अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल नेगानों को आवाज दी है .

बता दें कि श्रद्धा अब ‘तुम्बाड’ के डायरेक्टर राही बर्बे के साथ एक नई फिल्म में नजर आएंगी. साथ ही उन्होंने एकता कपूर के साथ एक मल्टी-फिल्म डील भी साइन की है. खबरें ये भी हैं कि श्रद्धा ‘धूम’ फ्रैंचाइजी की अगली फिल्म के लिए बातचीत कर रही हैं.

homeentertainment

‘5 बार फिल्म देखूंगी’, ‘सैयारा’ की मुरीद हो गईं श्रद्धा कपूर

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment