[ad_1]
Last Updated:
Meerut Top Colleges: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों में अगस्त के प्रथम सप्ताह में एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने की प्रबल संभावनाएं है. ऐसे में आप भी स्नातक व परास्नातक से संबंधित विभिन्न कोर्स में अध्ययन करने की सोच रहे हैं. तो ऐसे सभी युवाओं के लिए मेरठ में विभिन्न कॉलेज हैं. जहां सरकारी सुविधा और शुल्क के माध्यम से अध्ययन कर सकते हैं.

ऐतिहासिक मेरठ कॉलेज की बात की जाए तो आज भी स्टूडेंट में यहां एडमिशन लेने के प्रति काफी जिज्ञासा देखने को मिलती है. अंग्रेजी हुकूमत के दौर में वर्ष 1892 में इस कॉलेज की नींव रखी गई थी. वर्ष 1893 में विधि विभाग से कक्षाओं की शुरुआत हुई थी. तब से लेकर अब तक 133 वर्ष हो गए हैं. यहां स्टूडेंटस विभिन्न विषय अध्ययन करते हुए नजर आ रहे हैं. खास बात यहां है कि एलएलबी और रक्षा अध्यनन विभाग के साथ विभिन्न ऐसे कोर्स में युवाओं का अध्ययन कराया जाता है. जिनके माध्यम से वह काफी बेहतर कर पाते हैं.

ऐतिहासिक मेरठ कॉलेज में ही वर्तमान समय के कोर्स की डिमांड को देखते हुए कॉलेज परिसर में एक बिल्डिंग तैयार कर अलग से ही सेल्फ फाइनेंस कोर्स की शुरुआत भी कर दी गई है. यहां पर स्टूडेंट्स होम साइंस फूड न्यूट्रिशन एवं डाइटिशियन, बीसीए, बीएससी बायोटेक्नोलॉजी, बीकॉम एलएलबी, बीपीईस एवं अन्य कोर्स में भी अध्ययन कर सकते हैं. इसके लिए आधुनिक लैब के साथ सभी तरह की सुविधा स्टूडेंट को उपलब्ध कराई जा रही है.

ईब्ज चौराहा स्थित एनएएस कॉलेज स्टूडेंट की पसंद रहता है. यहां से स्टूडेंट बीए, बीकॉम, बीएससी सहित विभिन्न स्नातक परास्नातक पाठ्यक्रम में अध्ययन करते हुए दिखाई देते हैं. ऐसे में जो भी स्टूडेंट इन कोर्सों में अध्ययन करना चाहते हैं. वह सभी मेरिट के अनुसार यहां एडमिशन ले सकते हैं. खास बात यह है कि यहां स्पोर्ट्स से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में भी स्टूडेंट को प्रतिभाग करने का अवसर मिलता है. जिसके माध्यम से वह शिक्षा के साथ ही खेल के क्षेत्र में भी अपना भविष्य बना सकते हैं.

ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले माता-पिता को यही चिंता रहती है कि अगर बेटी का एडमिशन बाहर शहर में करा दिया जाए. तो वह आखिर कहां रहकर अपनी पढ़ाई करेगी. ऐसे सभी माता-पिता के लिए मेरठ का रघुनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज काफी अच्छा साबित हो सकता है. जहां बेटियों को स्नातक, परास्नातक पाठ्यक्रम में अध्ययन कराया जाता है. साथ ही कॉलेज परिसर के अंदर ही हॉस्टल की सुविधा भी मौजूद है. जहां रहकर बेटियां अध्ययन कर सकती हैं

गर्ल्स के लिए मेरठ का इस्माइल नेशनल गर्ल्स पीजी कॉलेज भी काफी अच्छा शिक्षण संस्थान साबित हो सकता है. जहां आधुनिक सुविधाओं के साथ स्नातक परास्नातक एवं स्किल डेवलपमेंट कोर्स में भी यहां बेटियों को अध्ययन कराया जाता है. साथ ही यहां पर राजश्री टंडन मुक्त विश्वविद्यालय का केंद्र भी संचालित किया जाता है. ऐसे में बेटियां जिस माध्यम से अध्ययन करना चाहे वह यहां अध्ययन कर सकती है.

साइंस के क्षेत्र में जो भी युवा अध्ययन कर अपने भविष्य को संवारना चाहते हैं. ऐसे सभी स्टूडेंट के लिए डीएन डिग्री कॉलेज काफी अच्छा शिक्षा संस्थान साबित हो सकता है. क्योंकि साइंस के क्षेत्र में आसपास के जिलों में भी डीएन कॉलेज काफी प्राथमिकता रखता है. यहां स्टूडेंट को बीकॉम, बीएससी, एमकाम, एमएससी से संबंधित पाठ्यक्रमों में अध्ययन कराया जाता है. खास बात यह है कि यहां से अध्ययन करने वाले पुरातन छात्र-छात्राएं विदेश में भी जॉब कर रहे हैं.

मेरठ के दिल्ली रोड स्थित कनोहर लाल पीजी गर्ल्स कॉलेज बेटियों के लिए काफी अच्छा शिक्षण संस्थान है. जहां बेटियों को यूजी-पीजी के साथ-साथ स्किल के लिए डेवलपमेंट कोर्स में अध्ययन कराया जाता है. यहां से भी अध्ययन करने वाली छात्राएं विभिन्न क्षेत्र में काफी बेहतर कार्य कर रही है. यहीं नहीं कॉलेज की एक शाखा द्वारा इंटर तक की हुई पढ़ाई बेटियों को कराई जाती है. ऐसे में माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा दोनों ही स्तर पर बेटियां यहां से अध्ययन कर सकती हैं.

बताते चलें कि मेरठ के इन सभी प्रतिष्ठित कॉलेज में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा संचालित किए जा रहे विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रम में अध्ययन कराया जाता है. ऐसे में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है. जो भी स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं. वह सभी 23 जुलाई तक यूजी में रजिस्ट्रेशन करा ले. उसके बाद विश्वविद्यालय के नियमों के अंतर्गत कॉलेज स्तर से मेरिट बनाकर स्टूडेंट के एडमिशन किए जाएंगे.
[ad_2]
Source link