[ad_1]
Last Updated:
अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें रवि किशन ने संजय दत्त को रिप्लेस किया है. फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी. विजय कुमार अरोड़ा ने इसे डायरेक्ट किया है.

हाइलाइट्स
- सन ऑफ सरदार 2 का दूसरा ट्रेलर रिलीज हुआ.
- फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी.
- रवि किशन ने संजय दत्त को रिप्लेस किया है.
एक बार फिर सरदार जस्सी की कहानी इस ट्रेलर में दिखाती है. जहां उसकी नई नई मुसीबतें हंसने पर दर्शकों को मजबूर करती है. जस्सी की जिंदगी में दिक्कतें भी कम नहीं है लेकिन इस परेशानियों को मेकर्स ने कॉमेडी का तड़का लगाकर जबरदस्त बना दिया है.
सन ऑफ सरदार 2 का दूसरा ट्रेलर रिलीज
सन ऑफ सरदार 2 का ट्रेलर इस बात को दिखाता है कि एक सरदार कितनी भी मुसीबत में पड़ जाए लेकिन जब वह खड़ा होता है तो वह सब पर भारी पड़ता है. सबसे मजेदार तो दीपक डोबरियाल हैं जो महिला के किरदार में दिख रहे हैं. उन्हें तो पहचान पाना भी मुश्किल हो गया है. इस ट्रेलर को देखते ही फैंस भी जबरदस्त रिएक्ट करने लगे. कुछ ने इसे अभी से हिट तो कुछ ने इसे सुपरहिट बताया. वहीं रवि किशन के सरदार लुक की भी तारीफ हो रही है.
View this post on Instagram
[ad_2]
Source link