[ad_1]
Last Updated:
काजोल और ट्विंकल खन्ना पहली बार ओटीटी पर साथ में काम करेंगी. उनका टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगा. फैंस अजय देवगन और अक्षय कुमार की डिमांड कर रहे हैं.

हाइलाइट्स
- काजोल और ट्विंकल का नया टॉक शो ‘टू मच’ प्राइम वीडियो पर आएगा.
- फैंस अजय देवगन और अक्षय कुमार की डिमांड कर रहे हैं.
- शो में बॉलीवुड के बड़े सितारे और नई कहानियां होंगी.
बॉलीवुड में एक जोड़ी ऐसी है जिसने कभी साथ में फिल्म नहीं की. लेकिन दोनों ही अपने जमाने का बड़ा नाम था. दोनों के माता पिता भी इंडस्ट्री का हिस्सा थे और खुद भी सुपरस्टार बने. ये हैं काजोल और ट्विंकल खन्ना. ट्विंकल जहां अब एक्टिंग छोड़ चुकी हैं तो काजोल अभी भी धाकड़ काम कर रही हैं. मगर अब पहली बार दोनों साथ में काम करने वाली हैं. दोनों ओटीटी पर एक शो ला रही हैं चलिए इस दिलचस्प जानकारी को बताते हैं.
काजोल और ट्विंकल ने अपने नए शो का ऐलान कर दिया है. इस शो की होस्ट और हेड काजोल और ट्विंकल खन्ना हैं, जो अपने दमदार और दिलचस्प अंदाज के लिए जानी जाती हैं. यह बोल्ड, बेबाक और मजेदार टॉक शो जल्द ही प्रीमियर होगा, जिसे बनिजेय एशिया प्रोड्यूस कर रहा है.
काजोल और ट्विंकल का शो
बॉलीवुड के बड़े सितारों और इंडस्ट्री की नामचीन हस्तियों से सजी गेस्ट लिस्ट के साथ टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल एक ऐसा टॉक शो बनने जा रहा है, जो सबसे ग्लैमरस रेड कार्पेट को भी पीछे छोड़ देगा. शो में नए नए किस्से पता चलेंगे तो नई नई कहानियां निकल कर आएंगी.
View this post on Instagram
[ad_2]
Source link