Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Top 10 Most-Watched Indian Films On Netflix: ओटीटी पर किन फिल्मों को ज्यादा देखा जा रहा है ये ओटीटी प्लेटफॉर्म शेयर करते हैं. अब नेटफ्लिक्स ने बताया है कि वो 10 भारतीय फिल्में कौन सी हैं जिन्हें सबसे ज्यादा द…और पढ़ें

1000 दिनों से ये फिल्म बनी हुई है नंबर 1, चौथी में नहीं कोई सुपरस्टार, नेटफ्लिक्स पर इन 10 फिल्मों से चिपके लोग

हाइलाइट्स

  • नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म
  • दूसरे नंबर पर कौन
  • ये हैं टॉप 10 नेटफ्लिक्स पर फिल्में, जिसे सबसे ज्यादा देखा गया
ओटीटी पर फिल्मों की कोई कमी नहीं है. मगर जनता क्या देखती है यही फिल्म की सक्सेस भी तय करता है. जैसे अब नेटफ्लिक्स ने सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें ऐसी दस फिल्मों के व्यूज के बारे में बताया गया है जिसे सबसे ज्यादा दर्शकों ने प्यार दिया है. नंबर 1 पर जो फिल्म है वो थिएटर में तो ब्लॉकबस्टर थी लेकिन ओटीटी पर भी इसने धूम मचाई हुई है. पिछले 1095 दिनों से ये नेटफ्लिक्स पर चिपकी हुई है.

जी हां, ये कोई और नहीं बल्कि एसएस राजामौली की फिल्म RRR है जिसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर नजर आए थे. इस लिस्ट में जवान, लापता लेडीज, एनिमल से लेकर महाराजा जैसी फिल्में भी शामिल हैं.

नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म
भारत में नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा आरआरआर फिल्म देखी गई है. इस ब्लॉकबस्टर ने वैसे तो बॉक्स ऑफिस पर भी छप्पड़फाड़ कमाई की थी. अब ये ओटीटी पर धुआंधार व्यूज हासिल कर रही है. अब तक आरआरआर को 43.65 मिलियन लोगं ने देख डाला है. इसी के साथ ये भारत की सबसे ज्यादा नेटफ्लिक्स पर देखी जाने वाली फिल्म बन गई है.

दूसरे नंबर पर कौन
नेटफ्लिक्स पर दूसरे नंबर पर शाहरुख खान और एटली की जवान है. जिसने बॉक्स ऑफिस पर 640 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. अब ओटीटी पर भी इसे खूब प्यार मिल रहा है. जवान बॉलीवुड की नंबर 1 फिल्म है जो नेटफ्लिक्स पर खूब देखी जा रही है. इसे 31.90 व्यूज नेटफ्लिक्स पर मिल चुके हैं.

ये हैं टॉप 10 नेटफ्लिक्स पर फिल्में, जिसे सबसे ज्यादा देखा गया
आरआरआर (हिंदी) – 43.65 मिलियन
जवान – 31.90 मिलियन
गंगूबाई काठियावाड़ी – 29.64 मिलियन
लापता लेडीज़ – 29.50 मिलियन
एनिमल – 29.20 मिलियन
क्रू – 27.20 मिलियन
महाराजा – 27.10 मिलियन
फाइटर – 26.30 मिलियन
लकी भास्कर – 26.30 मिलियन
शैतान – 24 मिलियन

Varsha

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें

homeentertainment

1000 दिनों से ये फिल्म बनी हुई है नंबर 1, चौथी में नहीं कोई सुपरस्टार, नेटफ्लि

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment